Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. गोवा: बीच पर सेल्फी ले रहे थे तमिलनाडु के टूरिस्ट, 2 को बहाकर ले गईं अरब सागर की लहरें

गोवा: बीच पर सेल्फी ले रहे थे तमिलनाडु के टूरिस्ट, 2 को बहाकर ले गईं अरब सागर की लहरें

सेल्फी का जुनून एक बार फिर 2 जिंदगियों पर भारी पड़ गया। गोवा में समुद्र तट के नजदीक अरब सागर में सेल्फी लेने के दौरान अलग-अलग घटनाओं में तमिलनाडु के 2 टूरिस्ट डूब गए...

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 18, 2018 13:22 IST
Tamil Nadu tourist drowns in Goa Beach while clicking selfie | Pixabay Representational
Tamil Nadu tourist drowns in Goa Beach while clicking selfie | Pixabay Representational

पणजी: सेल्फी का जुनून एक बार फिर 2 जिंदगियों पर भारी पड़ गया। गोवा में समुद्र तट के नजदीक अरब सागर में सेल्फी लेने के दौरान अलग-अलग घटनाओं में तमिलनाडु के 2 टूरिस्ट डूब गए। शनिवार की शाम को कर्नाटक और तमिलनाडु के 8 पर्यटकों का एक ग्रुप उत्तर गोवा जिले में बागा समुद्र तट पर घूमने आया था। कलंगूट पुलिस निरीक्षक जिव्बा दलविसैद ने बताया, ‘ग्रुप के 3 सदस्य समुंद्र में एक चट्टानी जगह पर चले गए। जैसे ही वे अपने मोबाइल फोन से सेल्फी लेने लगे, तेज रफ्तार में समुद्री लहर उनसे आ टकराई।’

उन्होंने बताया कि ग्रुप में से 2 लोग सुरक्षित तैर कर बाहर आने में सफल रहे जबकि तीसरा व्यक्ति पानी में डूब गया। तीसरे व्यक्ति की पहचान तमिलनाडु के वेल्लोर के रहने वाले दिनेश कुमार रंगनाथन (28) के रूप में की गयी है। बाद में उसका शव पानी से निकाला गया। इसी तरह की एक अन्य घटना में तमिलनाडु के 4 पर्यटक रविवार सुबह उत्तर गोवा में फोर्ट अगुआडा के निकट सिकेरिम तट पर पानी में एक चट्टान पर घूमने के लिए गए थे, तभी एक शख्स को पानी की तेज धार बहा ले गई।

जिव्बा दलविसैद ने बताया कि जब वे चट्टान पर बैठ कर अपने फोन से तस्वीरें ले रहे थे उसी समय पानी की एक तेज लहर आई और एक व्यक्ति को बहा कर ले गई। मृतक की पहचान शशिकुमार वासन (33) के रूप में की गई है। सेल्फी लेते वक्त समंदर में समा जाने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले 16 जून को मुंबई के मरीन ड्राइव में 12 साल का एक लड़का सेल्फी लेते वक्त अरब सागर में समा गया था। वहीं, पिछले साल मरीन ड्राइव में ही एक लड़की सेल्फी लेते वक्त समुद्र में डूब गई थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement