चेन्नई (तमिलनाडु): मूसलाधार बारिश के कारण तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई सहित राज्य के 21 जिलों में हालात खराब हो गए हैं। चेन्नई समेत 14 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है जबकि 7 जिलों में येलो अलर्ट है। शनिवार रात को राजधानी चेन्नई में हुई जोरदार बारिश के बाद शहर के कई हिस्सों में जल भराव हो गया, निचले इलाकों में तो घरों में भी पानी घुस गया है, जिसकी वजह से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि, कल रात से बारिश कम हुई है। बारिश के बाद चेन्नई सहित आस पास के 4 जिलों में दो दिन के लिए स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैं। चेन्नई में आज सरकारी दफ्तर भी बन्द रहेंगे, निजी संस्थानों को भी बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। नीचे पढ़ें लाइव अपडेट्स-