चेन्नई: एक महिला पत्रकार के गाल थपथपाने के लिए आलोचनाओं के केंद्र में आए तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने आज माफी मांगी। 78 वर्षीय पुरोहित ने एक संवाददाता सम्मेलन से बाहर आते समय एक महिला पत्रकार के गाल थपथपाए थे। इस वाकये को लेकर मीडिया जगत तथा द्रमुक सहित विपक्षी दलों ने पुरोहित की खूब आलोचना की।
महिला पत्रकार को लिखे पत्र में राज्यपाल ने कहा है कि उन्होंने ‘‘स्नेहपूर्वक’’ तथा एक पत्रकार के तौर पर उनके काम की सराहना करते हुए उनके गाल थपथपाए थे।
उन्होंने कहा ‘‘मैंने इस अहसास के साथ आपके गाल थपथपाए कि आप मेरी पोती की तरह हैं। मैंने ‘‘स्नेहपूर्वक तथा एक पत्रकार के तौर पर आपके काम की सराहना करते हुए ऐसा किया था।’’
पत्रकार द्वारा भेजे गए मेल का संदर्भ देते हुए पुरोहित ने कहा, ‘‘आपके मेल से मैं समझ गया कि आप घटना को लेकर आहत महसूस कर रही हैं।’’ उन्होंने आगे कहा कि इसीलिए ‘‘मैं खेद व्यक्त करता हूं और माफी मांगता हूं क्योंकि आपकी भावनाएं आहत हुईं।’’