Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तमिलनाडु के गवर्नर ने गाल थपथपाने के लिए महिला पत्रकार से मांगी माफी

तमिलनाडु के गवर्नर ने गाल थपथपाने के लिए महिला पत्रकार से मांगी माफी

महिला पत्रकार को लिखे पत्र में राज्यपाल ने कहा है कि उन्होंने स्नेहपूर्वक तथा एक पत्रकार के तौर पर उनके काम की सराहना करते हुए उनके गाल थपथपाए थे...

Edited by: India TV News Desk
Published on: April 18, 2018 14:52 IST
राज्यपाल बनवारीलाल...- India TV Hindi
राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने आज महिला पत्रकार से माफी मांगी

चेन्नई: एक महिला पत्रकार के गाल थपथपाने के लिए आलोचनाओं के केंद्र में आए तमिलनाडु के राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित ने आज माफी मांगी। 78 वर्षीय पुरोहित ने एक संवाददाता सम्मेलन से बाहर आते समय एक महिला पत्रकार के गाल थपथपाए थे। इस वाकये को लेकर मीडिया जगत तथा द्रमुक सहित विपक्षी दलों ने पुरोहित की खूब आलोचना की।

महिला पत्रकार को लिखे पत्र में राज्यपाल ने कहा है कि उन्होंने ‘‘स्नेहपूर्वक’’ तथा एक पत्रकार के तौर पर उनके काम की सराहना करते हुए उनके गाल थपथपाए थे।

उन्होंने कहा ‘‘मैंने इस अहसास के साथ आपके गाल थपथपाए कि आप मेरी पोती की तरह हैं। मैंने ‘‘स्नेहपूर्वक तथा एक पत्रकार के तौर पर आपके काम की सराहना करते हुए ऐसा किया था।’’

पत्रकार द्वारा भेजे गए मेल का संदर्भ देते हुए पुरोहित ने कहा, ‘‘आपके मेल से मैं समझ गया कि आप घटना को लेकर आहत महसूस कर रही हैं।’’ उन्होंने आगे कहा कि इसीलिए ‘‘मैं खेद व्यक्त करता हूं और माफी मांगता हूं क्योंकि आपकी भावनाएं आहत हुईं।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement