Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. स्टालिन ने राजीव हत्याकांड के सातों दोषियों को रिहा करने के लिए राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

स्टालिन ने राजीव हत्याकांड के सातों दोषियों को रिहा करने के लिए राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी

तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अनुरोध किया है कि वह राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2018 में की गई अनुशंसा को स्वीकार कर लें।

Reported by: Bhasha
Published : May 21, 2021 10:09 IST
स्टालिन ने राजीव...
Image Source : FILE PHOTO स्टालिन ने राजीव हत्याकांड के सातों दोषियों को रिहा करने के लिए राष्ट्रपति को लिखी चिट्ठी   

चेन्नई: तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने बृहस्पतिवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से अनुरोध किया है कि वह राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2018 में की गई अनुशंसा को स्वीकार कर लें। उस अनुशंसा में राजीव हत्याकांड के सातों दोषियों को मिली आजीवन कारावास की सजा को माफ कर उन्हें तुरंत रिहा करने का निर्देश देने का आग्रह किया गया था। उन्होंने राष्ट्रपति को लिखे पत्र में कहा कि दोषी करीब तीन दशक से ‘कैद का कष्ट’ सह रहे हैं और राज्य उनकी जल्द रिहाई की मांग कर रहा है।

स्टालिन ने 19 मई को लिखे पत्र में कहा कि अधिकतर राजनीतिक दल उनकी बाकी बची सजा को माफ करने और तुरंत रिहा करने की मांग कर रहे हैं। यही इच्छा तमिलनाडु के लोगों की भी हैं। इस पत्र को बृहस्पतिवार को मीडिया के लिए जारी किया गया।

उल्लेखनीय है कि वर्ष 1991 में हुई पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की हत्या के मामले में वी श्रीहरण उर्फ मुरुगन, उसकी पत्नी नलिनी, संथन, एजी पेरारिवलन, जयाकुमार, रॉबर्ट पेयास और पी रविचंद्रन को दोषी ठहराया गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail