Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. आजाद कश्मीर की बात करना गलत, PoK पाकिस्तान का है : फारूक अब्दुल्ला

आजाद कश्मीर की बात करना गलत, PoK पाकिस्तान का है : फारूक अब्दुल्ला

अब्दुल्ला ने यह दावा भी किया कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) पाकिस्तान का है और यह चीज नहीं बदलेगी, चाहे भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ कितने ही युद्ध क्यों ना लड़ लें।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 11, 2017 19:13 IST
farooq abdullah- India TV Hindi
farooq abdullah

श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में विपक्षी नेशनल कांफ्रेंस प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने आज कहा कि स्वतंत्र कश्मीर की बात ‘गलत’ है क्योंकि घाटी चारों ओर से  तीन परमाणु शक्तियों - चीन, पाकिस्तान और भारत से घिरी है। अब्दुल्ला ने यह दावा भी किया कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर (PoK) पाकिस्तान का है और यह चीज नहीं बदलेगी, चाहे भारत और पाकिस्तान एक दूसरे के खिलाफ कितने ही युद्ध क्यों ना लड़ लें। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शाहिद खाकान अब्बासी ने एक स्वतंत्र कश्मीर के विचार को खारिज करते हुए कहा था कि यह हकीकत पर आधारित नहीं है।

 
श्रीनगर से सांसद फारूक अब्दुल्ला ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक कार्यक्रम से इतर संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं यह कह रहा हूं कि यहां आजादी (आजाद कश्मीर) जैसा कोई मुद्दा नहीं है। हम चारों ओर से जमीन से घिरे हुए हैं। इसके अलावा, एक ओर चीन है, दूसरी ओर पाकिस्तान है जबकि तीसरी ओर भारत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इन तीनों के पास परमाणु बम हैं। हमारे पास अल्लाह के नाम के अलावा और कुछ नहीं है।’’ जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘आजादी के बारे में बात करने वाले ये (अलगाववादी) गलत बात कर रहे हैं।’’ 

स्वायतत्ता की मांग पर उन्होंने कहा कि राज्य ने भारत में शामिल होने का फैसला किया, लेकिन देश ने कश्मीर के अवाम से विश्वासघात किया और उनसे अच्छा सलूक नहीं किया। अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘हमें यह समझना चाहिए कि एक फैसला हुआ था (विलय का), लेकिन भारत ने हमसे अच्छा सलूक नहीं किया। भारत ने विश्वासघात किया। उन्होंने उस प्यार को नहीं समझा, जिसके साथ हमने उनके साथ जाने का विकल्प चुना था। कश्मीर की मौजूदा स्थिति की यही वजह है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आतंरिक स्वायतत्ता हमारा अधिकार है। उन्हें (केंद्र को) इसे बहाल करना चाहिए। तभी जाकर शांति लौटेगी (घाटी में)। 

PoK को भारत का हिस्सा बताने संबंधी केंद्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर के बयान का जिक्र करते हुए अब्दुल्ला ने कश्मीर के तत्कालीन शासक महाराज हरि सिंह और भारत सरकार के बीच विलय पत्र पर हुए हस्ताक्षर की याद दिलाई और कहा, ‘‘आपको विलय पत्र याद नहीं है और पाक शासित कश्मीर के दूसरे हिस्से पर दावा करते हैं। आप उन शर्तों को क्यों भूल गए जिन पर हम सहमत हुए थे।’’ 

अब्दुल्ला ने यह भी दावा किया कि PoK पाकिस्तान का हिस्सा है और बना रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सीधे शब्दों में कहता हूं - न सिर्फ भारत के लोगों को, बल्कि दुनिया से भी - जम्मू कश्मीर का जो हिस्सा पाकिस्तान के साथ है वह पाकिस्तान का है और जो हिस्सा भारत के साथ है, वह भारत का है। यह नहीं बदलेगा। उन्हें लड़ने दीजिए, जितनी लड़ाइयां लड़ना चाहते हैं। यह नहीं बदलेगा।’’ 

यह पूछे जाने पर कि कश्मीर के लिए केंद्र के विशेष प्रतिनिधि दिनेश्वर शर्मा क्या सफल रहे हैं, अब्दुल्ला ने कहा कि सिर्फ शर्मा ही इस बारे में बता सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिर्फ इतना कह सकता हूं कि सिर्फ वार्ता से मुद्दे का हल नहीं होगा क्योंकि यह मुद्दा दो देशों के बीच का है। भारत सरकार को पाक सरकार से बात करनी होगी क्योंकि जम्मू कश्मीर का एक हिस्सा पाकिस्तान के पास है।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement