Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. BHU हिंसा: मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए चीफ प्रॉक्टर ने दिया इस्तीफा, वीसी ने किया मंजूर

BHU हिंसा: मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए चीफ प्रॉक्टर ने दिया इस्तीफा, वीसी ने किया मंजूर

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में शनिवार की रात हुए छात्राओं पर लाठीचार्ज के मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए चीफ प्रॉक्टर ओएन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है।

Edited by: India TV News Desk
Published : September 27, 2017 9:09 IST
taking moral responsibility bhu chief proctor resigns
taking moral responsibility bhu chief proctor resigns

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय में शनिवार की रात हुए छात्राओं पर लाठीचार्ज के मामले की नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए चीफ प्रॉक्टर ओएन सिंह ने इस्तीफा दे दिया है। वीसी जीसी त्रिपाठी ने मंगलवार को उनके इस्तीफे को मंजूर कर लिया। मंगलवार को कमीश्नर ने अपनी रिपोर्ट शासन को भेजी, जिसमें उन्होंने घटना के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया। जिसके बाद कांग्रेस सहित अन्य विपक्षी दलों ने कुलपति को हटाने की मांग की है। (नीतीश के मंत्री का दावा, पीएम मोदी की सौभाग्य योजना बिहार मॉडल से प्ररित0

वाराणासी के कमिश्नर ने मुख्य सचिव को अपनी रिपोर्ट सौंपी। बीएचयू प्रशासन ने इस मामले की न्यायिक जांच कराने का फैसला किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, नितिन गोकर्ण ने अपनी रिपोर्ट मुख्य सचिव को भेज दी है। इस रिपोर्ट में साफ तौर पर कहा गया है कि बीएचयू प्रशासन ने पीड़िता की शिकायत पर संवेदनशील तरीके से गौर नहीं किया। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि यदि समय रहते इस मामले को सुलझा लिया जाता तो इतना बड़ा विवाद खड़ा नहीं होता। विश्वविद्यालय के कुलपति जीसी त्रिपाठी ने इस मामले में अपना बचाव करते हुए कहा कि, उन लोगों पर कार्रावाई की गई जो विश्वविद्यालय की संपत्ति को जला रहे थे।

एक समाचार चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि छात्राओं पर कोई लाठचार्ज नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि कुछ लोग कैंपस में पेट्रोल बम फेंक रहे थे, पत्थरबाजी कर रहे थे। किसी भी छात्रा पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। कार्रवाई का एक भी प्रमाण नहीं है। कुलपति ने बताया कि 23 सिंतबर को रात में 8.30 बजे जब में छात्राओं से मिलने के लिए उनके छात्रावास जा रहा था तब अराजक तत्वों ने रोककर पत्थरबाजी शुरू कर दी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement