Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन को IB अधिकारी अंकित शर्मा मर्डर केस में गिरफ्तार किया गया

उत्तर-पूर्वी दिल्ली हिंसा: ताहिर हुसैन को IB अधिकारी अंकित शर्मा मर्डर केस में गिरफ्तार किया गया

अंकित शर्मा मर्डर केस में ताहिर हुसैन को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। आम आदमी पार्टी से निष्कासित निगम पार्षद ताहिर हुसैन को गिरफ्तारी के बाद चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।

Reported by: Abhay Parashar @abhayparashar
Updated : March 16, 2020 19:08 IST
Tahir Hussain arrested in IB officer Ankit Sharma murder case
Image Source : PTI Tahir Hussain arrested in IB officer Ankit Sharma murder case

नई दिल्ली: उत्तर-पूर्वी जिले में हुए दंगों के दौरान खुफिया ब्यूरो के अधिकारी अंकित शर्मा की हत्या कर दी गई थी। अब इस मामले में आम आदमी पार्टी से निष्कासित निगम पार्षद ताहिर हुसैन को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया है। ताहिर हुसैन को गिरफ्तारी के बाद चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। ताहिर हुसैन पहले दंगे मामले में पहले से गिरफ्तार था, अब उसे अंकित शर्मा मर्डर केस में भी गिरफ्तार कर रिमांड पर लिया गया है। इसके अलावा दिल्ली हिंसा के आरोपी ताहिर हुसैन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) पहले ही धनशोधन का मामला भी दर्ज किया जा चुका है।

उत्तर पूर्वी दिल्ली जिले में बीते माह हुई हिंसा में दिल्ली पुलिस एसआईटी ने अब तक 3400 से ज्यादा लोग हिरासत में लिए हैं, जबकि 55 लोगों को शस्त्र अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, हिंसा में मरने वालों की संख्या 52 पहुंच गई है। दिल्ली पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी अधिकृत बयान में शनिवार देर रात यह जानकारी मिली। बयान के मुताबिक, "अब तक 718 एफआईआर दर्ज हुई हैं। इनमें से 55 मामले शस्त्र अधिनियम के तहत दर्ज किए गए। अब तक कुल 60 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement