Wednesday, April 02, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 377 हुई, 12 हजार से अधिक लोग प्रभावित: सरकार

भारत में स्वाइन फ्लू से मरने वालों की संख्या 377 हुई, 12 हजार से अधिक लोग प्रभावित: सरकार

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 20, 2019 18:18 IST
swine flu
swine flu

नई दिल्ली: देश में पिछले हफ्ते एच1एन1 विषाणु से 65 लोगों की मौत हो गई। इसी के साथ इस वर्ष मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 377 हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि स्वाइन फ्लू से प्रभावित लोगों की संख्या 12 हजार से अधिक है। मंत्रालय के आंकड़े के मुताबिक, राजस्थान में सबसे अधिक 3508 मामले सामने आए जिसमें से 127 लोगों की मौत हो गई। गुजरात इस मामले में दूसरे नंबर पर है जहां इस विषाणु से 1983 लोग प्रभावित हुए जिनमें से 71 लोगों की मौत हो गई।

दिल्ली में स्वाइन फ्लू से प्रभावित लोगों की संख्या 2278 रही। पंजाब में इस बीमारी के 410 मामले दर्ज किए गए, जिनमें से 31 लोगों की मौत हो गई। मध्यमप्रदेश में 30 लोगों की मौत हुई और 128 मामले सामने आए। हिमाचल प्रदेश में विषाणु से 27 लोगों की मौत हुई और 224 प्रभावित हुए।

जम्मू-कश्मीर में इससे 22 मौत हुई और 293 मामले दर्ज किए गए जबकि महाराष्ट्र में 17 लोगों की मौत हुई और 330 मामले सामने आए। हरियाणा में सात लोगों की मौत हो गई जबकि 752 लोग इस विषाणु से प्रभावित हुए। शेष मौत और मामले देश के अन्य हिस्सों में दर्ज हुए।

आंकड़ों से स्पष्ट है कि इस वर्ष रविवार तक एच1एन1 विषाणु से 12191 लोग पॉजीटिव पाए गए। पिछले वर्ष यह संख्या 14992 थी और 1103 लोगों की स्वाइन फ्लू से मौत हुई थी। स्वाइन फ्लू के बढ़ते खतरे के मद्देनजर स्वास्थ मंत्रालय ने राज्य सरकारों को मामलों का जल्द पता लगाने के लिए निगरानी बढ़ाने और इन मामलों से निपटने के लिए अस्पतालों में बिस्तरों को आरक्षित रखने के लिए कहा है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement