Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. स्वाति मालीवाल को मिली जान से मारने की धमकियां, लिखा पुलिस प्रमुख को पत्र

स्वाति मालीवाल को मिली जान से मारने की धमकियां, लिखा पुलिस प्रमुख को पत्र

दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय राजधानी में स्पा और मसाज पार्लरों के खिलाफ आयोग की कार्रवाई के बाद उन्हें और उनके पति को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

Reported by: PTI
Published : September 20, 2019 21:54 IST
swati maliwal
swati maliwal

नई दिल्ली: दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पुलिस प्रमुख को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि राष्ट्रीय राजधानी में स्पा और मसाज पार्लरों के खिलाफ आयोग की कार्रवाई के बाद उन्हें और उनके पति को जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं।

उन्होंने दावा किया कि स्पा में चलने वाले वेश्यावृति रैकट की बहुत गहरी साठ-गांठ है और उसे 10-12 रसूखदार लोग चला रहे हैं। उन्होंने दिल्ली के पुलिस प्रमुख अमूल्य पटनायक को लिखे पत्र में कहा है, ‘‘मेरे पति जयहिंद को कल उनके व्हाट्सअप पर कुछ स्पा मालिकों से धमकी भरे संदेश आए। इसके अलावा, महिला हेल्पलाइन 181 पर मेरे और मेरे पति के खिलाफ धमकी भरा फोन आया। ’’

उन्होंने कहा है कि इन संदेशों में ‘‘मुझे और मेरे परिवार की हत्या करने और हमला करने की सीधी धमकियां हैं।’’ मालीवाल ने कहा, ‘‘इस बात से कि उन्होंने सीधे मुझसे संपर्क करने के बजाय सीधे मेरे पति से संपर्क करने की कोशिश की, मेरे परिवार को निशाना बनाने एवं धमकाने की योजना का खुलासा होता है।’’ उन्होंने पुलिस प्रमुख से जरूरी कार्रवाई करने का अनुरोध किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement