नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा परिसर में एक बार फिर हड़कंप मच गया सदन में विस्फोटक मिलने की खबर के बाद NSG और NIA तहकीकात में जुटी हुई थी। NSG और NIA के तहकीकात के दौरान ही विधानसभा परिसर के पास एक बार फिर से संदिग्ध पाउडर मिलने से हडकंप मच गया है। बताया जा रहा है कि कल रात जब एनआईए और एटीएस की टीम विधानसभा में जांच के लिए पहुंची तो फिर से उन्हें वहां संदिग्ध पाउडर मिला जिसे सुरक्षा एजेंसियों ने सील करके तुरंत फोरेंसिक लैब जांच के लिए भेज दिया। ये भी पढ़ें: भारत और चीन में बढ़ी तल्खियां, जानिए किसके पास है कितनी ताकत
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सुरक्षा से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि यह सुरक्षा के साथ सीधा खिलवाड़ है। उन्होंने बताया कि विधानसभा में मिलने वाले विस्फोटक की मात्रा 150 ग्राम थी। इसकी 500 ग्राम मात्रा पूरे विधानसभा को उड़ाने के लिए काफी है। उन्होंने कहा कि यह यह आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश है।
बता दें कि कल ही सदन के अंदर 150 ग्राम खतरनाक बारुद PETN रखे जाने का खुलासा हुआ था। घटना 12 जुलाई (बुधवार) की है। जो विस्फोटक बरामद हुआ वह काफी शक्तिशाली है। विस्फोटक बरामद होने के बाद उसे फॉरेंसिक लैब में भेजा गया जिसके बाद इस बात की पुष्टी हुई की यह काफी शक्तिशाली विस्फोटक था। विस्फोटक का नाम पीईटीएन (PETN) बताया जा रहा है। घटना को लेकर संबंधित अधिकारियों को तलब किया गया है। फिलहाल यूपी विधानसभा का सत्र चल रहा है। अभी तक इस बात का पता नहीं चल पाया है कि आखिर किसने विस्फोटक को सदन के अंदर रखा। मामले की जांच में पुलिस जुट गई है।
गौरतलब है जो विस्फोटक विधानसभा में पाया गया है वह काफी खतरनाक होता है, इसका इस्तेमाल दिल्ली हाई कोर्ट के भीतर धमाके में किया गया था। हालांकि सुरक्षाकर्मियों को विधानसभा के भीतर किसी भी तरह का डेटोनेटर नहीं मिला है। माना जा रहा है कि अगर सदन के भीतर डेटोनेटर पहुंच जाता तो बड़ा धमाका किया जा सकता था। विधानसभा में 403 विधायक हैं, ऐसे में इस घटना के बाद प्रशासनिक अमला काफी सतर्क हो गया है।
ये भी पढ़ें: जानिए कौन है सैयद सलाहुद्दीन, जिसने कश्मीर घाटी को भारतीय बलों की कब्रगाह बनाने की खायी थी कसम
अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...