नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा की वरिष्ठ नेता रहीं सुषमा स्वराज को आज उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद किया जा रहा है। पिछले साल 6 अगस्त को 67 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया था। सुषमा को लोग आज भी एक ऐसा नेता के तौर पर याद करते हैं जिसने केंद्रीय विदेश मंत्री रहते हुए ना जाने कितने जरूरतमंदों की मदद की। अपने निधन के चंद घंटे पहले सुषमा स्वराज ने जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 निरस्त किए जाने के लिए ट्वीट कर मोदी सरकार की सराहना की थी।
सुषमा स्वराज को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को ट्वीट कर कहा, 'पहली पुण्यतिथि पर आज सुषमाजी की याद आ रही है। उनके असामयिक और दुर्भाग्यपूर्ण निधन ने बहुत लोगों को दुखी कर दिया।' मोदी ने इस अवसर पर पिछले साल सुषमा स्वराज के निधन पर आयोजित एक प्रार्थना सभा में दिए गए अपने संबोधन का वीडियो भी साझा किया।
सुषमा स्वराज के पति स्वराज कौशल और बेटी बांसुरी स्वराज ने उन्हें याद करते हुए ट्विटर पर भावुक संदेश लिखे। स्वराज की बेटी बांसुरी ने लिखा, 'या देवी सर्वभूतेषु शक्तिरूपेण संस्थिता, या देवी सर्वभूतेषु मात्री रूपेण संस्थिता, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः।। मां तुम हमेशा मेरे साथ मेरी शक्ती के रूप में हो। हे कृष्ण मेरी मां का ख्याल रखना!'
वहीं उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने भी उन्हें याद किया। उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि 'कैसा संयोग है, जिस पंजाब विश्विद्यालय ने देश को सुषमा स्वराज जी जैसा यशस्वी नेता दिया, मुझे उस विश्विद्यालय के चांसलर होने का गौरव प्राप्त हुआ है। ऐसे मेधावी विद्यार्थियों से ही किसी शिक्षा संस्थान की कीर्ति बढ़ती है।'
गृह मंत्री अमित शाह ने भी सुषमा स्वराज को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा- पुण्यतिथि पर सुषमा स्वराज जी को श्रद्धांजलि। सुषमा जी भारतीय राजनीति की प्रमुख हस्ती थीं जिन्होंने अपना पूरा जीवन देश की सेवा में समर्पित किया था।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने उन्हें अपनी प्रेरणा बताया और कहा, आज, पहले से कहीं ज्यादा उनकी याद आती है।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सुषमा स्वराज को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया कि 'ओजस्वी वक्ता, कुशल संगठनकर्ता, भारत की पूर्व विदेश मंत्री, पद्म विभूषण श्रीमती सुषमा स्वराज जी को उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर कोटिशः श्रद्धांजलि! माँ भारती की सेवा में समर्पित रहा आपका जीवन, समस्त भारतीयों को राष्ट्र सेवा हेतु सदैव प्रेरित करता रहेगा।'
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि 'आज बहन सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि है। हमें छोड़कर गये उन्हें एक साल बीत गया हैं, लेकिन लगता है कि जैसे कल की ही बात है। ऐसा लग रहा है कि वे अचानक मेरे सामने आयेंगी और मुझे स्नेह से डांटेंगी कि इतना काम मत करो। तबीयत खराब हो जायेगी, जैसा वे मुझे डांटते हुए अक्सर कहा करती थीं।'
सैयद अकबरुद्दीन ने कहा, 'सुषमा स्वराज को याद कर रहा हूं। वे एक ऐसी नेता थीं जिन्होंने अनिश्चित काल के लिए भारत के हितों को बढ़ावा दिया।'
भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा ने ट्वीट कर कहा, 'पूर्व केंद्रीय मंत्री, सरलता व सौम्यता की प्रतिमूर्ति, मृदुभाषी एवं प्रखर वक्ता, पद्म विभूषण श्रीमती सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन। आप जन जन की नेता थी जिन्होंने सदैव जनसेवा को ही प्राथमिकता दी।राष्ट्र निर्माण में आपके द्वारा किए गए कार्य व संघर्ष अविस्मरणीय रहेंगे।'
सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने ट्वीट किया, 'देश की पूर्व विदेश मंत्री व एक ओजस्वी वक्ता आदरणीया सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्धांजलि।
केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने उन्हें सबसे ऊंचे कद की भारतीय महिला नेताओं में से एक बताया और कहा कि देश के लिए उनका योगदान हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने कहा, 'वह लोगों के बीच घुल मिल जाती थीं। उन्होंने अपना पूरा जीवन जन सेवा में खपा दिया।'
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा कि सुषमा स्वराज को एक ओजस्वी वक्ता, दूरदर्शी नेता और इन सबसे अधिक एक करूणामयी इंसान के रूप में याद किया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर ने भी सुषमा स्वराज को उनकी पहली पुण्यतिथि पर याद किया।
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उन्होंने भारतीय राजनीति पर एक अमिट छाप छोड़ी है और उनके हर योगदान के लिए हम उनके आभारी हैं।
केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह ने ट्वीटर और फेसबुक के जरिए स्वर्गीय सुषमा स्वराज जी की पुण्यतिथि पर एक ऐसा वृतांत जिससे आप समझेंगें कि वे किस प्रकार की व्यक्तित्व थीं।
VIDEO