Sunday, November 17, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पाक के आरोपों के बावजूद सुषमा ने दिया 5 वर्षीय बच्ची को मेडिकल वीजा का आश्वासन

पाक के आरोपों के बावजूद सुषमा ने दिया 5 वर्षीय बच्ची को मेडिकल वीजा का आश्वासन

पिछले हफ्ते पाकिस्तान द्वारा भारत पर मानवीय मुद्दों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाने के बावजूद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को एक पांच वर्षीय पाकिस्तानी बच्ची को तत्काल ओपन हार्ट सर्जरी कराने के लिए मेडिकल वीजा जारी करने का आश्वासन दिया।

Edited by: India TV News Desk
Published on: November 28, 2017 13:17 IST
sushma swaraj- India TV Hindi
sushma swaraj

नई दिल्ली: पिछले हफ्ते पाकिस्तान द्वारा भारत पर मानवीय मुद्दों का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाने के बावजूद विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मंगलवार को एक पांच वर्षीय पाकिस्तानी बच्ची को तत्काल ओपन हार्ट सर्जरी कराने के लिए मेडिकल वीजा जारी करने का आश्वासन दिया। भारत के एक निजी अस्पताल के चिकित्सक के अनुरोध पर जिसमें उसने पांच वर्षीय नीबहा राशिद को ओपन हार्ट सर्जरी की जरूरत बताई थी, सुष्मा स्वराज ने ट्वीट किया, "माफ कीजिए, बच्ची को काफी तकलीफ सहनी पड़ रही है। हम तुरंत वीजा जारी करेंगे।" (वसुंधरा सरकार का नया आदेश, हॉस्टल में जरूरी होगा राष्ट्रगान )

एक अलग अनुरोध के जवाब में विदेश मंत्री ने कहा कि इस्लामाबाद में स्थित भारतीय उच्चायोग शमीम अहमद, जिन्हें लीवर प्रत्यारोपण की जरूरत है और उनके दो तीमरदारों आमना शमीम और वजीहा अली के वीजा आवेदनों पर भी विचार करेगा। विदेश मंत्री ने सोमवार रात को सकीना यूनुस, मुबारक अली, तारिक हुसैन, फरीहा उस्मान और मुहम्मद असीम भट्टी को भी वीजा जारी करने का आश्वासन दिया। इन सभी को भारत में लीवर प्रत्यारोपण कराना है।

मारिया दानिश, हामना दानिश और सारा दानिश को भी भारत में बोन मैरो प्रत्यारोपण कराने के लिए मेडिकल वीजा जारी करने का आश्वासन दिया गया। स्वतंत्रता दिवस पर विदेश मंत्रालय ने घोषणा की थी कि भारत सभी जरूरतमंद पाकिस्तानी मरीजों को मेडिकल वीजा देगा। पिछले हफ्ते पाकिस्तान ने भारत पर मानवीय मुद्दों के जरिए 'राजनीतिकरण' करने का आरोप लगाया था। पाकिस्तानी विदेश विभाग के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा था कि भारत द्वारा पाकिस्तानियों को चयनात्मक रूप से मेडिकल वीजा जारी करना 'अफसोसजनक' है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement