Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सदमे में आई 21 साल की फैन, फांसी लगाकर दी जान

सुशांत सिंह राजपूत की मौत से सदमे में आई 21 साल की फैन, फांसी लगाकर दी जान

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मृत्यु की खबर को न सहन कर पाने के बाद आंध्र प्रदेश के तटीय शहर में एक 21 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

Reported by: IANS
Published : June 20, 2020 19:21 IST
Sushant Singh Rajput
Image Source : FILE PHOTO Sushant Singh Rajput

विशाखापत्तनम: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की असामयिक मृत्यु की खबर को न सहन कर पाने के बाद आंध्र प्रदेश के तटीय शहर में एक 21 वर्षीय युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। युवती एक निजी स्कूल में शिक्षक थी। यह घटना 16 जून को हुई थी, लेकिन पुलिस द्वारा जांच पूरी करने के बाद शुक्रवार देर रात पूरे मामले का खुलासा हुआ।

युवती, जिसका परिवार कुछ साल पहले शहर में चला गया था, वह सुशांत सिंह की बहुत बड़ी प्रशंसक थी, जिन्होंने 13 जून को मुंबई स्थित अपने घर पर आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने उसके परिवार के सदस्य के हवाले से कहा कि वह सुशांत की मौत पर काफी दुखी थी। महिला सुशांत की मौत के बाद से उनका वीडियो देखती रहती थी, जिसके बाद वह अवसाद (डिप्रेशन) में चली गई, यहां तक कि वह घर में किसी से बात तक नहीं कर रही थी।

पुलिस अधिकारी ने कहा, "उसके परिवार के सदस्यों ने कहा कि वह कमरे में गई और अंदर से कुंडी लगा ली। बाद में जब दरवाजा खटखटाया तो, अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। संदेह होने पर जब दरवाजे को तोड़ा गया तो, युवती को पंखे से लटका पाया गया।

पुलिस ने शुरुआत में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला दर्ज किया। इसके बाद की जांच से पता चला कि वह सुशांत सिंह की बहुत बड़ी प्रशंसक थी, अभिनेता की मौत की खबर सुनने के बाद से वह उन्हीं का वीडियो देखती रहती थी। पुलिस अधिकारी ने कहा कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया, जिसमें यह साबित हुआ कि महिला की मौत आत्महत्या करने से हुई है।

Latest India News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement