Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सुशांत मौत मामला: एनसीबी ने गोवा में मादक तस्कर को किया गिरफ्तार

सुशांत मौत मामला: एनसीबी ने गोवा में मादक तस्कर को किया गिरफ्तार

स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने पिछले साल हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में गोवा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 08, 2021 18:24 IST
सुशांत मौत मामला: एनसीबी ने गोवा में मादक तस्कर को किया गिरफ्तार
Image Source : FILE PHOTO सुशांत मौत मामला: एनसीबी ने गोवा में मादक तस्कर को किया गिरफ्तार

पणजी। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) ने पिछले साल हुई सुशांत सिंह राजपूत की मौत से जुड़े मादक पदार्थ के मामले में गोवा के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एनसीबी के क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े ने बताया कि एनसीबी ने उत्तरी गोवा जिले के मोर्जिम में आरोपी हेमंत साहा के ठिकानों पर छापेमारी की और एलएसडी के 15 ब्लॉट (वाणिज्यिक मात्रा) और 30 ग्राम चरस बरामद की। यह तलाशी भी गोवा में सप्ताहांत में लगातार मारे गए छापों का हिस्सा थी। वानखेड़े ने बताया कि मुम्बई और गोवा की एनसीबी शाखा के संयुक्त अभियान के तहत आरोपी को रविवार को पणजी के पास मिरामार समुद्र तट से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारी ने बताया कि एलसीडी और चरस की आपूर्ति करने के मामले में आरोपी अनुज केसवानी और रीगल महाकाल ने पूछताछ के दौरान साहा के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया कि साहा मध्य प्रदेश का रहने वाला है और पिछले कई साल से मोर्जिम इलाके में एक ‘शैक’ चला रहा था। एनसीबी ने रविवार और सोमवार की दरमियानी रात उत्तरी गोवा के आसगाव के मजाल वाडो में छापेमारी की थी और एलएसडी के 41 ब्लॉट (वाणिज्यिक मात्रा) और 28 ग्राम चरस, 22 ग्राम कोकीन, 1.10 किलोग्राम गांजा, 160 ग्राम ‘व्हाइट पाउडर’ और 500 ग्राम ‘ब्लू क्रिस्टल’ बरामद किया था।

वानखेड़े ने कहा, ‘‘ इस संबंध में नाइजीरिया के ऊगोचुकु सोलोमन उबाबूकू और कांगो के जॉन इन्फिनिटी को गिरफ्तार किया गया है और उनसे पूछताछ जारी है।’’ एनसीबी को पता चला है कि उबाबूकू को 2013 में भी गोवा पुलिस ने गिरफ्तार किया था। उन्होंने बताया कि सोमवार को प्रसाद वाल्के नाम के एक शख्स के ठिकानों पर भी छापे मारे गए और एलसीडी बरामद की गई है। वाल्के के खिलाफ एनसीबी की गोवा शाखा ने मादक पदार्थों की तस्करी करने का मामला दर्ज किया था। वह एक ‘हिस्ट्रीशीटर’ है।

राजपूत (34) का शव पिछले साल 14 जून को बांद्रा स्थित उनके फ्लैट से बरामद हुआ था। इसके बाद बॉलीवुड में मादक पदार्थ के कथित इस्तेमाल को लेकर जांच शुरू की गयी गयी थी। केन्द्रीय जांच एजेंसी ने पिछले सप्ताह ही मुम्बई की एक विशेष अदालत ने मामले में आरोप पत्र दाखिल किया था।

केन्द्रीय एजेंसी ने ‘व्हाट्सएप’ पर हुई कुछ बातचीत में मादक पदार्थ का जिक्र किए जाने के आधार पर मामले में जांच शुरू की थी। एनसीबी ने मामले में अभिनेत्री रिया और शौविक सहित कई लोगों को स्वापक औषधी एवं मन: प्रभावी पदार्थ (एनडीपीसी) अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया था। रिया और शौविक इस समय जमानत पर हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail