पटना: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने कहा- 'मैं बहुत खुश हूं, यह अन्याय के विरूद्ध न्याय की जीत है।'
सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के तुरंत बाद मीडियाकर्मियों से गुप्तेश्वर पांडे ने कहा कि इस फैसले से लोगों का लोकतंत्र में भरोसा बढ़ा है। उन्होंने कहा कि सुशांत केस में निश्चित रूप से न्याय मिलेगा। उन्होंने सुप्रीम कोर्ट के फैसले को देश की बड़ी खबर बताया। उन्होंने कहा कि मुंबई गई बिहार पुलिस की टीम को जांच करने से रोका गया। हमारे अधिकारी को क्वॉरन्टीन का ठप्पा लगाकर रातों-रात कैद कर लिया।
बिहार डीजीपी ने कहा कि हमने संवैधानिक रूप से काम किया और अब लोगों को धीरज के साथ इंतजार करना चाहिए, नतीजा आएगा। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस का रवैया बिहार के पुलिसकर्मियों के साथ ठीक नहीं था। जांच का नाम सुनते ही कुछ लोग बेचैन थे कि कहीं उनकी पोल न खुल जाए।
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में मृत पाए गए थे। तब से लेकर अब तक इस केस में रोजाना नए मोड़ आ रहे हैं। सुशांत के पिता केके सिंह के पटना में एफआईआर दर्ज कराने के बार रिया चक्रवर्ती ने केस को बिहार से मुंबई ट्रांसफर करने की याचिका दर्ज कराई थी। इस याचिका पर अब सुप्रीम कोर्ट ने निणार्यक फैसला सुनाते हुए मामले की जांच सीबीआई को देने का आदेश दे दिया है।