नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना की तरफ से जारी एक नए शपथपत्र को लेने से इनकार कर दिया है जिसमें इन तीनों दलों ने कहा था कि उनके पास 154 विधायकों का समर्थन है। तीनों दलों की तरफ से नए शपथपत्र को असली शपथपत्र कहा गया था लेकिन कोर्ट ने इसे लेने से मना कर दिया। कोर्ट की मनाही के बाद कांग्रेस नेता और अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वे इस शपथपत्र को वापस ले रहे हैं।
अपनी दलील में अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि NCP का अजित पवार को सपोर्ट बिना किसी कवर लेटर के था और राज्यपाल कैसे इसे देखकर आंखें बंद कर सकते हैं। दलील में अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि उनके पास इस बात का असली शपथपत्र है कि वे पवार को सपोर्ट नहीं करते।