Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सुप्रीम कोर्ट ने NCP-शिवसेना-कांग्रेस का नया शपथपत्र लेने से इनकार किया, 154 विधायकों के समर्थन का था दावा

सुप्रीम कोर्ट ने NCP-शिवसेना-कांग्रेस का नया शपथपत्र लेने से इनकार किया, 154 विधायकों के समर्थन का था दावा

सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना की तरफ से जारी एक नए शपथपत्र को लेने से इनकार कर दिया है जिसमें इन तीनों दलों ने कहा था कि उनके पास 154 विधायकों का समर्थन है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: November 25, 2019 11:51 IST
Supreme Court rejects Congress NCP Shiv Sena Original Affidavit - India TV Hindi
Image Source : Supreme Court rejects Congress NCP Shiv Sena Original Affidavit 

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और शिवसेना की तरफ से जारी एक नए शपथपत्र को लेने से इनकार कर दिया है जिसमें इन तीनों दलों ने कहा था कि उनके पास 154 विधायकों का समर्थन है। तीनों दलों की तरफ से नए शपथपत्र को असली शपथपत्र कहा गया था लेकिन कोर्ट ने इसे लेने से मना कर दिया। कोर्ट की मनाही के बाद कांग्रेस नेता और अधिवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि वे इस शपथपत्र को वापस ले रहे हैं।

अपनी दलील में अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि NCP का अजित पवार को सपोर्ट बिना किसी कवर लेटर के था और राज्यपाल कैसे इसे देखकर आंखें बंद कर सकते हैं। दलील में अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा था कि उनके पास इस बात का असली शपथपत्र है कि वे पवार को सपोर्ट नहीं करते।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement