Tuesday, April 01, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शारदा घोटाला: कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को नोटिस

शारदा घोटाला: कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को नोटिस

सुप्रीम कोर्ट ने शारदा चिटफंड घोटाले में शुक्रवार को कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की याचिका पर उन्हें (राजीव कुमार) नोटिस जारी किया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : November 29, 2019 12:56 IST
शारदा घोटाला: कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को नोटिस
शारदा घोटाला: कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को नोटिस

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने शारदा चिटफंड घोटाले में शुक्रवार को कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त राजीव कुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ करने की केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की याचिका पर उन्हें (राजीव कुमार) नोटिस जारी किया है। प्रधान न्यायाधीश एस. ए. बोबडे के नेतृत्व वाली पीठ ने नोटिस जारी करते हुए सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता से कहा कि आपको हमें संतुष्ट करना होगा कि शारदा चिट फंड मामले में सीबीआई को राजीव कुमार की हिरासत देना क्यों जरूरी है। 

Related Stories

मेहता ने पीठ से कहा कि राजीव कुमार कुछ समय से फरार थे और उन्होंने जांच के दौरान एकत्रित सामग्री को दबा दिया था। इस पीठ में न्यायमूर्ति बी. आर. गवई और न्यायमूर्ति सूर्यकांत भी शामिल हैं।

बता दें कि पश्चिम बंगाल में सीबीआई और ममता सरकार के बीच जारी घमासान के बीच सुप्रीम कोर्ट ने कोलकाता पुलिस कमिश्नर राजीव कुमार को सीबीआई के सामने पेश होने के आदेश दिए थे। हालांकि, कोर्ट ने राजीव कुमार की गिरफ्तारी पर रोक लगा दी थी। 

जिस मामले में राजीव कुमार से सीबीआई से पूछताछ करना चाहती थी वो एक बड़े घोटाले से जुड़ा है जिसका नाम है शारदा चिट फंड घोटाला। यह हजारों करोड़ रुपये का घोटाला है जिसका मुख्य आरोपी सुदीप्तो सेन है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement