नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट में एक बार फिर से कक्ष के अंदर जज के सामने वकीलों की बहस देखने को मिलेगी। अगले दो ङप्ते में अदालत कक्ष के अंदर सुनवाई की शुरुआत होने वाली है। शीर्ष अदालत ने वकीलों से फिजिकल सुनवाई का हिस्सा बनने की पहले भी गुजारिश कर चुका है।
आपको बता दें कि कोरोना लॉकडाउन के दौरान लंबे समय तक अदालतें बंद रही थीं। सुप्रीम कोर्ट में भी सुनवाई नहीं हो रही थी। बाद में अदालतों की कार्रवाई वर्चुअल शुरू हुई थी यानी विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई होती थी। लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट में दो हफ्ते के अंदर फिजिकल सुनवाई करने का फैसला किया है।