सुप्रीम कोर्ट आज हैदराबाद एनकाउंटर मामले में दाखिल याचिका पर सुनवाई करेगा। बुधवार को मुख्य न्यायाधीश एस एस बोबडे की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय पीठ इस चर्चित एन्काउंटर मामले पर सुनवाई करेगी। इस दौरान साइबराबाद के पुलिस कमिश्नर वीसी सज्जनार कोर्ट में मौजूद रहेंगे। बता दें कि पिछले सप्ताह हैदराबाद में बलाल्कार और हत्या के चार आरोपियों की पुलिस एन्काउंटर के चलते मौत हो गई थी। इस एन्काउंटर के बाद पुलिस पर सवालिया निशान लगे थे।
याचिका में एनकाउंटर की निष्पक्ष एजेंसी से जांच कराने की मांग की गई है। साथ ही साइबराबाद पुलिस कमिश्नर और एनकाउंटर में शामिल पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज कराने की भी मांग की गई है। आरोप लगाया गया है कि एनकाउंटर पर सुप्रीम कोर्ट के दिशानिर्देशों का पालन नहीं किया गया। तेलंगाना सरकार की ओर से मुकुल रोहतगी सुप्रीम कोर्ट में पक्ष रखेंगे।
आपको बता दें कि 27 नवंबर की रात महिला वेटनरी डॉक्टर की गैंगरेप के बाद हत्या कर दी गई थी। मामले में गिरफ्तार चार आरोपियों को 7 दिसंबर की सुबह पुलिस क्राइम सीन रिक्रिएट करने के लिए वारदात वाली जगह पर ले गई थी। इस दौरान पुलिस का हथियार छीनकर भागने की कोशिश कर रहे चारों आरोपी एनकाउंटर में मारे गए थे। इस मामले में वकील जीएस मणि ने याचिका दायर की गई है। तेलंगाना हाईकोर्ट ने भी 13 दिसंबर तक आरोपियों के शवों को संरक्षित करने का निर्देश दिया है।