नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के अटेंडेंट के कोरोना संक्रमित मिलने के बाद संपर्क में आए 36 सुरक्षाकर्मियों को quarantine किया गया है। इसके अलावा 2 रजिस्ट्रारों को भी quarantine किया गया है।
दिल्ली में मंगलवार को कोरोना वायरस के 206 नए केस सामने आए, जिसके साथ ही केंद्रशासित प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या 3314 हो गई। दिल्ली सरकार द्वारा कोरोना वायरस पर जारी हेल्थ बुलेटिन में यह जानकारी दी गई। हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, मंगलवार को 201 कोरोना के मरीज ठीक हुए और इससे भी अच्छी बात ये रही कि लगातार तीसरे दिन दिल्ली में कोरोना वायरस से कोई मौत नहीं हुई।
दिल्ली में पहले 1000 मामले 42 दिन में, अंतिम 1000 मामले आठ दिनों में
दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के पहले 1,000 मामले 42 दिनों में आए लेकिन आठ दिनों में संक्रमित लोगों की संख्या 2,000 से 3,000 हो गयी । सरकार द्वारा साझा किए आंकड़ों से यह तथ्य सामने आया है।
शहर में पहला मामला एक मार्च को सामने आया, इसके बाद 11 अप्रैल को संक्रमित लोगों की संख्या 1000 को पार कर 1069 हो गयी। दिल्ली में 11 अप्रैल तक 19 लोगों की मौत हुई थी। दिल्ली में एक ही दिन में संक्रमण के सबसे ज्यादा 356 मामले 13 अप्रैल को सामने आए थे।
राष्ट्रीय राजधानी में 19 अप्रैल को संक्रमण के मामलों की संख्या 2000 को पार कर गयी। राष्ट्रीय राजधानी में 27 अप्रैल को संक्रमित लोगों की संख्या 3108 हो गयी। सोमवार को मृतकों की संख्या 54 हो गयी। दिल्ली में 26-27 अप्रैल को संक्रमण से मौत का मामला सामने नहीं आया। दिल्ली में 27 अप्रैल तक 877 लोग ठीक हो चुके हैं और फिलहाल संक्रमण के 2177 मामले हैं ।