Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. महबूबा को समन भेजना केंद्र की ‘बदले की भावना’ की राजनीति का हिस्सा: पीडीपी

महबूबा को समन भेजना केंद्र की ‘बदले की भावना’ की राजनीति का हिस्सा: पीडीपी

पार्टी ने कहा, ‘‘ईडी का समन जम्मू-कश्मीर के लोगों और नेतृत्व के साथ जोर-जबर्दस्ती करने का एक और षड्यंत्र है ताकि क्षेत्र में असहमति को कुचला जा सके और जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जा और राज्य की पुनर्बहाली की मांग को दबाया जा सके।’’ 

Written by: Bhasha
Published : March 06, 2021 23:11 IST
महबूबा को समन भेजना केंद्र की ‘बदले की भावना’ की राजनीति का हिस्सा: पीडीपी
Image Source : PTI महबूबा को समन भेजना केंद्र की ‘बदले की भावना’ की राजनीति का हिस्सा: पीडीपी

श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने शनिवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा इसके अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को समन भेजना केंद्र की ‘‘बदले की’’ राजनीति का हिस्सा है और कहा कि इस तरह के हथकंडों से संवैधानिक अधिकार बहाल करने के जम्मू-कश्मीर के लोगों की इच्छा कमजोर नहीं होगी। 

पार्टी ने कहा, ‘‘ईडी का समन जम्मू-कश्मीर के लोगों और नेतृत्व के साथ जोर-जबर्दस्ती करने का एक और षड्यंत्र है ताकि क्षेत्र में असहमति को कुचला जा सके और जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जा और राज्य की पुनर्बहाली की मांग को दबाया जा सके।’’ 

पीडीपी नेता गुलाम नबी लोन हंजूरा ने एक बयान में कहा, ‘‘इस तरह के हथकंडे से संवैधानिक दर्जा बहाल करने की हमारी मांग कमजोर नहीं होगी। भाजपा की विचारधारा एवं विभाजनकारी राजनीति का विरोध करने वालों को ऐसी ही कीमत चुकानी पड़ती है।’’ 

हंजूरा ने भाजपा पर आरोप लगाए कि विपक्ष के नेताओं को विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से निशाना बनाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन के एक मामले में 15 मार्च को पूछताछ के लिए शुक्रवार को मुफ्ती को समन भेजा था। 

एक वर्ष तक हिरासत में रहने के बाद पिछले वर्ष रिहा की गई 60 वर्षीय पीडीपी नेता को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए समन भेजा गया। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement