![महबूबा को समन भेजना केंद्र की ‘बदले की भावना’ की राजनीति का हिस्सा: पीडीपी](https://static.indiatv.in/khabar-global/images/new-lazy-big-min.jpg)
श्रीनगर: पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने शनिवार को कहा कि प्रवर्तन निदेशालय द्वारा इसके अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती को समन भेजना केंद्र की ‘‘बदले की’’ राजनीति का हिस्सा है और कहा कि इस तरह के हथकंडों से संवैधानिक अधिकार बहाल करने के जम्मू-कश्मीर के लोगों की इच्छा कमजोर नहीं होगी।
पार्टी ने कहा, ‘‘ईडी का समन जम्मू-कश्मीर के लोगों और नेतृत्व के साथ जोर-जबर्दस्ती करने का एक और षड्यंत्र है ताकि क्षेत्र में असहमति को कुचला जा सके और जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जा और राज्य की पुनर्बहाली की मांग को दबाया जा सके।’’
पीडीपी नेता गुलाम नबी लोन हंजूरा ने एक बयान में कहा, ‘‘इस तरह के हथकंडे से संवैधानिक दर्जा बहाल करने की हमारी मांग कमजोर नहीं होगी। भाजपा की विचारधारा एवं विभाजनकारी राजनीति का विरोध करने वालों को ऐसी ही कीमत चुकानी पड़ती है।’’
हंजूरा ने भाजपा पर आरोप लगाए कि विपक्ष के नेताओं को विभिन्न एजेंसियों के माध्यम से निशाना बनाया जा रहा है। अधिकारियों ने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन के एक मामले में 15 मार्च को पूछताछ के लिए शुक्रवार को मुफ्ती को समन भेजा था।
एक वर्ष तक हिरासत में रहने के बाद पिछले वर्ष रिहा की गई 60 वर्षीय पीडीपी नेता को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ईडी मुख्यालय में पेश होने के लिए समन भेजा गया।