नई दिल्ली: भारतीय सेना ने एक बार फिर म्यांमार में सर्जिकल स्ट्राइक कर आतंकी ठिकानों को तबाह किया है। सुबह 4.45 बजे भारतीय सेना के जवानों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। सेना की इस कार्रवाई में कई उग्रवादी कैंप तबाह हुए हैं। इस कार्रवाई में भारतीय सेना को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक खाफलांग गुट (NSCN )के आतंकी शिविरों को भारतीय सेना के कमांडो ने तबाह कर दिया है। यह कार्रवाई म्यांमार बॉर्डर पर लांग्कू गांव के पास की गई है। इस सर्जिकल स्ट्राइक में कई आंतकियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि सेना की तरफ से यह साफ तौर पर कहा गया है कि भारतीय सेना ने इंटरनेशनल बॉर्डर को क्रॉस नहीं किया है। यह पूरी कार्रवाई म्यांमार बॉर्डर पर हुई है। आपको बता दें कि इससे पहले भी वर्ष 2015 के जून महीने में भारतीय सेना म्यांमार की सीमा में घुसकर नगा उग्रवादियों के ठिकानों को तबाह कर चुकी है।
वीडियो
आपको बता दें कि 4 जून 2015 को मणिपुर के चंदेल जिले में नगा उग्रवादियों ने सेना के 6 डोगरा रेजिमेंट के काफिले पर हमला कर 18 जवानों की हत्या कर दी थी। इसके बाद भारतीय सेना आतंकियों की इस कार्रवाई के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया। आर्मी को पता चला था उग्रवादी हमले के बाद म्यांमार सीमा में छिप गए हैं। इसके बाद सुनियोजित तरीके से भारतीय सेना ने सर्जिकल स्ट्राइक करने का फैसला किया। सेना के इस ऑपरेशन में करीब 100 नगा उग्रवादी मारे गए थे। इस ऑपरेशन में 70 कमांडो शामिल थे और यह ऑपरेशन 40 मिनट तक चला था।