Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर सरकार के रवैये से स्वामी नाराज, ट्वीट कर कही यह बात

विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर सरकार के रवैये से स्वामी नाराज, ट्वीट कर कही यह बात

भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर सरकार के रवैये पर निशाना साधते हुए कहा कि माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर सरकार गंभीर नहीं है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: January 11, 2018 21:54 IST
Subarmainan swamy- India TV Hindi
Subarmainan swamy

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी के नेता सुब्रह्मण्यम स्वामी ने विजय माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर सरकार के रवैये पर निशाना साधते हुए कहा कि माल्या के प्रत्यर्पण को लेकर सरकार गंभीर नहीं है। गुरुवार को माल्या के प्रत्यर्पण की लंदन में सुनवी से पहले इस मामले पर ट्वीट कर उन्होंने अपनी नाराजगी जाहिर की। भारतीय बैंकों और वित्तीय संस्थाओं के साथ करीब 9000 करोड़ रुपये के कर्जों में धोखाधड़ी और मनी लॉन्ड्रिंग के मामलों में भारत से फरार चल रहे शराब कारोबारी विजय माल्या आज यहां प्रत्यर्पण के मामले में लंदन की अदालत में हाजिर हुए। 

लंदन की वेस्टमिनिस्टर मेजिस्ट्रेटी अदालत इस मामले में 62 वर्षीय माल्या के खिलाफ भारत सरकार की ओर से पेश साक्ष्यों की न्यायिक स्वीकार्यता पर सुनवाई कर रही है। अदालत की न्यायाधीश एम्मा अर्बुथनॉट इन साक्ष्यों पर अपना निर्णय सुनाने के बाद अंतिम जिरह के लिए तारीखें तय करेंगी। वह उसके आधार पर फैसला करेंगी कि माल्या को क्या भारत में कानूनी कार्यवाही के लिए वहां की सरकार को सुपुर्द किया जा सकता है। यह मामला किंगफिशर एयरलाइंस से जुड़े कर्जों से संबंधित है। यह एयरलाइन अब बंद हो चुकी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement