Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. देश और इसकी सीमाओं को मजबूत करना प्राथमिकता होनी चाहिए : ओवैसी

देश और इसकी सीमाओं को मजबूत करना प्राथमिकता होनी चाहिए : ओवैसी

‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि देश और इसकी सीमाओं को मजबूत करना प्राथमिकता होनी चाहिए। 

Reported by: Bhasha
Published : March 02, 2019 23:59 IST
Owaisi
Owaisi

हैदराबाद: ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के लिए भाजपा की आलोचना करते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार को कहा कि देश और इसकी सीमाओं को मजबूत करना प्राथमिकता होनी चाहिए। 

एआईएमआईएम मुख्यालय में पार्टी की 61वीं वर्षगांठ पर उन्होंने कहा, ‘‘भाजपा कहती है कि ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ लेकिन मैं कहता हूं कि ‘मेरी सरहद मजबूत तो मेरा देश मजबूत’।’’ भाजपा के ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भाजपा के करीब एक करोड़ कार्यकर्ताओं, स्वयंसेवकों एवं अन्य से ‘‘दुनिया के सबसे बड़ी वीडियो कन्फ्रेंस’’ के माध्यम से बातचीत की थी। 

उन्होंने कहा कि अगर सीमाएं सुरक्षित रहेंगी तभी देश मजबूत रहेगा और चुनावी बूथों का अस्तित्व बरकरार रहेगा। उन्होंने कहा, ‘‘यह (भाजपा का अभियान) विपरीत है... ऐसा कैसे चल सकता है...’’ भारतीय वायुसेना के पायलट अभिनंदन वर्धमान की सुरक्षित वापसी की प्रशंसा करते हुए ओवैसी ने कहा कि सैनिकों से जुड़े मुद्दों पर राजनीति नहीं होनी चाहिए क्योंकि ‘‘देश सर्वप्रथम है।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement