Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. करतारपुर कॉरीडोर पर काम रोक देना चाहिए, पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत न हो: स्वामी

करतारपुर कॉरीडोर पर काम रोक देना चाहिए, पाकिस्तान के साथ कोई बातचीत न हो: स्वामी

भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को कहा कि देश के हित में करतारपुर गलियारा परियोजना पर काम रोक देना चाहिए और किसी भी मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ वार्ता नहीं की जानी चाहिए।

Reported by: Bhasha
Published on: August 24, 2019 21:23 IST
Subramanian Swamy- India TV Hindi
Subramanian Swamy

चंडीगढ़:  भाजपा सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने शनिवार को कहा कि देश के हित में करतारपुर गलियारा परियोजना पर काम रोक देना चाहिए और किसी भी मुद्दे पर पाकिस्तान के साथ वार्ता नहीं की जानी चाहिए। स्वामी ने यहां एक संगोष्ठी से इतर पत्रकारों से कहा, ‘‘मेरे विचार से देश के हित में (करतारपुर गलियारे पर) काम आगे नहीं बढ़ना चाहिए। जो भी काम (परियोजना पर) हुआ है, उसे वहीं रोक देना चाहिए।’’ 

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ किसी भी मुद्दे पर वार्ता नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश को किसी भी वार्ता के लिए करतारपुर गलियारा परियोजना सहित कोई बहाना नहीं दिया जाना चाहिए। जब उनसे पूछा गया कि करतारपुर गलियारा परियोजना रोके जाने से क्या सिखों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचेंगी तो उन्होंने कहा, ‘‘मैं सिख समुदाय की भावनाओं को अच्छी तरह समझता हूं और मैंने हमेशा सिखों का समर्थन किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘सिखों को यह समझना चाहिए कि पाकिस्तान के इरादे नेक नहीं हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement