Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर में घटी पत्थरबाजी, आतंकियों की भर्ती में भी आई कमी: राजनाथ सिंह

जम्मू-कश्मीर में घटी पत्थरबाजी, आतंकियों की भर्ती में भी आई कमी: राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह मंगलवार से जम्मू-कश्मीर के 2 दिन के दौरे पर हैं और राज्य में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए सभी भागीदारों के साथ मुलाकात कर रहे हैं

Written by: India TV News Desk
Updated on: October 23, 2018 17:51 IST
Stone pelting incidents decreased with fall in militant recruitment in J&K says Home Minister- India TV Hindi
Stone pelting incidents decreased with fall in militant recruitment in Jammu and Kashmir says home minister Rajnath Singh

श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पिछले 4 महीने के दौरान जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी देखने को मिली है। राजनाथ सिंह मंगलवार से जम्मू-कश्मीर के 2 दिन के दौरे पर हैं और राज्य में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए सभी भागीदारों के साथ मुलाकात कर रहे हैं।

गृह मंत्री ने मंगलवार को श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि उन्हें जानकारी दी गई है कि हाल के दिनों में राज्य में आतंकियों की भर्ती में कमी देखने को मिली है। गृह मंत्री ने रविवार को कुलगाम में हुए बम विस्फोट में मारे गए नागरिकों के आश्रितों को 5 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि जहां तक राज्य में सुरक्षा हालात की बात है तो पिछले 4 महीने के दौरान पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी देखने को मिली है।

गृह मंत्री ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारें मिलकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रही हैं, उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद जम्मू-कश्मीर राज्य को एक विकसित राज्य बनाना है।

उन्होंने हाल में शांतिपूर्ण तरीके से हुए स्थानीय निकाय चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में हिंसा की कोई खबर नहीं आई है। गृह मंत्री ने बताया कि अब राज्य में पंचायत चुनाव कराने के लिए मंगलवार को चर्चा की गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement