श्रीनगर। केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि पिछले 4 महीने के दौरान जम्मू-कश्मीर में पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी देखने को मिली है। राजनाथ सिंह मंगलवार से जम्मू-कश्मीर के 2 दिन के दौरे पर हैं और राज्य में सुरक्षा स्थिति की समीक्षा के लिए सभी भागीदारों के साथ मुलाकात कर रहे हैं।
गृह मंत्री ने मंगलवार को श्रीनगर में एक संवाददाता सम्मेलन के दौरान कहा कि उन्हें जानकारी दी गई है कि हाल के दिनों में राज्य में आतंकियों की भर्ती में कमी देखने को मिली है। गृह मंत्री ने रविवार को कुलगाम में हुए बम विस्फोट में मारे गए नागरिकों के आश्रितों को 5 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा भी की। उन्होंने कहा कि जहां तक राज्य में सुरक्षा हालात की बात है तो पिछले 4 महीने के दौरान पत्थरबाजी की घटनाओं में कमी देखने को मिली है।
गृह मंत्री ने कहा कि राज्य और केंद्र सरकारें मिलकर जम्मू-कश्मीर और लद्दाख क्षेत्र के विकास के लिए काम कर रही हैं, उन्होंने कहा कि सरकार का मकसद जम्मू-कश्मीर राज्य को एक विकसित राज्य बनाना है।
उन्होंने हाल में शांतिपूर्ण तरीके से हुए स्थानीय निकाय चुनावों का जिक्र करते हुए कहा कि स्थानीय निकाय चुनावों में हिंसा की कोई खबर नहीं आई है। गृह मंत्री ने बताया कि अब राज्य में पंचायत चुनाव कराने के लिए मंगलवार को चर्चा की गई है।