जम्मू: जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि राज्य में पत्थरबाजी पूरी तरह से खत्म हो गयी है और बीते 50 दिन में ‘‘एक या दो’’ कश्मीरी युवा आतंकवाद का हिस्सा बने। मलिक ने यहां राजभवन में संवाददाताओं को बताया, ‘‘सुरक्षा बल राज्य में स्थिरता लाने के लिये कड़ी मेहनत कर रहे हैं। पत्थरबाजी (कश्मीर घाटी में) अब पूरी तरह से खत्म हो गयी है।’’
आतंकवादी संगठनों से युवाओं के जुड़ने के मुद्दे पर राज्यपाल ने कहा कि बीते 50 दिन में सिर्फ ‘‘एक या दो’’ युवा ही आतंकवाद का हिस्सा बने हैं। उन्होंने कहा कि इस दौरान 60 से अधिक आतंकवादियों का खात्मा किया गया।