Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 11400 के पार, 377 की मौत

Coronavirus Cases in India: देश में कोरोना वायरस मामलों की संख्या 11400 के पार, 377 की मौत

बुधवार सुबह तक कुल मामले 11439 दर्ज किए गए हैं जिनमें 9756 एक्टिव केस हैं और 1305 लोग ठीक हो चुके हैं, हालांकि 377 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत भी हुई है

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 15, 2020 8:49 IST
Mumbai: Families of workers look from their houses, after...
Image Source : PTI Mumbai: Families of workers look from their houses, after the extension of lockdown till May 3 in the wake of coronavirus pandemic, outside Bandra Railway Station in Mumbai, Tuesday, April 14, 2020

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के मुताबिक बुधवार सुबह तक देशभर में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या 11400 के पार हो गई है, बुधवार सुबह तक कुल मामले 11439 दर्ज किए गए हैं जिनमें 9756 एक्टिव केस हैं और 1305 लोग ठीक हो चुके हैं, हालांकि 377 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत भी हुई है।

Statewise Coronavirus cases in India including deaths and cured till April 15th

Image Source : INDIA TV
Statewise Coronavirus cases in India including deaths and cured till April 15th 

देशभर में कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने पूरे देश में लॉकडाउन की अवधि को 19 दिन बढ़ा दिया है और देशभर में लॉकडाउन अब 3 मई तक लागू है। 25 मार्च से देश में लॉकडाउ लगा हुआ है लेकिन इसके बावजूद देश में कोरोना वायरस मामलों में बढ़ोतरी हुई है। हालांकि दुनिया के अन्य देशों में कोरोना वायरस मामलों में जिस रफ्तार से बढ़ोतरी हुई है उस रफ्तार से भारत में नहीं है। 

भारत में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में देखे जा रहे हैं जहां पर अबतक कुल 2687 मामले सामने आ चुके हैं, महाराष्ट्र के बाद दिल्ली में 1561 और तमिलनाडू में 1204 मामले सामने आए हैं। इन राज्यों के अलावा जहां पर कोरोना वायरस मालों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है उनमें राजस्थान, मध्य प्रदेश, गुजरात, उत्तर प्रदेश, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश आगे हैं। 

राजस्थान में अबतक कुल 969 मामले सामने आ चुके हैं, इसके बाद मध्य प्रदेश में 730, गुजरात में 650, उत्तर प्रदेश में 660, तेलंगाना में 624 और आंध्र प्रदेश में 483 मामले सामने आ चुके हैं। 

देशभर में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 377 लोगों की जान जा चुकी है और सबसे ज्यादा 178 लोगों की जान महाराष्ट्र में गई है, इसके बाद मध्य प्रदेश में 50, दिल्ली में 30 और गुजरात में 28 लोगों की इस जानलेवा वायरस की वजह से मृत्यु हुई है। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement