नई दिल्ली। लॉकडाउन 2.0 की अवधि समाप्त होने में लगभग 1 हफ्ता बचा है लेकिन इसके बावजूद देश में कोरोना वायरस के मामले आने की रफ्तार थमने के बजाय बढ़ती ही जा रही है। देश के कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 27800 को पार कर गया है। हालांकि इस आंकड़े में वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक होने वाले लोग भी शामिल है। यह जानलेवा वायरस पूरे देश में अबतक 870 से ज्यादा लोगों की जान ले चुका है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक 27 अप्रैल सोमवार सुबह तक देशभर में कोरोना वायरस के कुल मामले बढ़कर 27892 हो गए हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देशभर में इस वायरस से संक्रमित होने के बाद 6185 लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। हालांकि कोरोना वायरस देश में अबतक 872 लोगों की मौत का कारण भी बना है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 1396 नए मामले सामने आए हैं। रविवार शाम तक देश के कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 26917 था।
देशभर में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है, महाराष्ट्र में अबतक कुल 8068 कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं और यह जानलेवा वायरस वहां पर अबतक 342 लोगों की जान ले चुका है। हालांकि महाराष्ट्र में ही सबसे ज्यादा 1072 लोग इस वायरस से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।
महाराष्ट्र के बाद इस वायरस की वजह से ज्यादा लोग गुजरात में मरे हैं जहां पर 151 लोगों की जान गई है। इसके बाद मध्य प्रदेश में 103 लोगों की जान जा चुकी है। अन्य राज्यों की बात करें तो दिल्ली में 54, राजस्थान में 33, आंध्र प्रदेश में 31, उत्तर प्रदेश में 29, तेलंगाना में 26,पश्चिम बंगाल में 20, कर्नाटक में 19 और पंजाब में इस वायरस की वजह से 18 लोगों की जान गई है।
हालांकि वायरस से संक्रमित होने के बाद देशभर में अबतक कुल 6185 लोग ठीक भी हुए हैं और सबसे ज्यादा महाराष्ट्र में ही 1076 लोग ठीक हो चुके हैं, इसके बाद तमिलनाडू में 1020, दिल्ली में 877, राजस्थान में 518, और केरल में 338 लोग ठीक हुए हैं।