नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस लगातार घातक होता जा रहा है। देश में कोरोना वायरस के नए मामले और कोरोना वायरस की वजह से मरने वाले लोगों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार 30 अप्रैल (गुरुवार) सुबह साढ़े 8 बजे तक भारत में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 33050 हो गए हैं और इस खतरनाक वायरस से अब तक 1074 लोगों की मौत हुई है। कोरोना के कुल 33050 केसों में 23651 एक्टिव केस हैं, वहीं 8325 लोगों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।
ताजा आंकड़ों के अनुसार देशभर में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा लोगों की मौत महाराष्ट्र में हुई है, महाराष्ट्र में अबतक कुल 9915 कोरोना वायरस के मामले सामने आए हैं और यह जानलेवा वायरस वहां पर अबतक 432 लोगों की जान ले चुका है। हालांकि महाराष्ट्र में ही सबसे ज्यादा 1593 लोग इस वायरस से पूरी तरह ठीक भी हुए हैं।
महाराष्ट्र के बाद देशभर में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा लोगों की जानें गुजरात में गई है। यहां पर अबतक कुल 4082 मामले सामने आ चुके हैं और 197 लोगों की अपनी जान गंवानी पड़ी है। इसके बाद मध्य प्रदेश है जहां पर 129 लोगों की जान गई है, मध्य प्रदेश में अबतक कोरोना वायरस के कुल 2561 मामले सामने आए हैं। दिल्ली में भी कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 3439 हो गए हैं और अबतक दिल्ली में 56 लोगों की जान गई है।