नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस का संक्रमण खौफनाक तरीके से बढ़ रहा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक भारत में 7 मई गुरुवार सुबह तक कुल कोरोना वायरस मामले बढ़कर 52952 हो गए हैं। यह जानलेवा वायरस देश में अबतक कुल 1783 लोगों की जान ले चुका है। हालांकि कुल 52952 मामलों में 15266 लोग ऐसे भी हैं जो इस वायरस को हराकर पूरी तरह से ठीक हुए हैं। देश में फिलहाल कोरोना वायरस के कुल एक्टिव मामले 35902 हो गए हैं।
स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार देश भर में कोरोना वायरस का विस्तार एक जैसा नहीं है। देश के पश्चिमी तट के राज्यों में जहां कोरोना संकट ज्यादा भीषण है, वहीं पूर्वी राज्यों में अभी तक कम मामले सामने आए हैं। जिन 4 राज्यों में संक्रमण तेजी से बढ़ा है उनमें महाराष्ट्र सबसे आगे हैं जहां पर अबतक कुल 16758 मामले सामने आ चुके हैं और 651 लोगों की जान गई है, इसके बाद गुजरात है जहां पर 6625 मामले सामने आए हैं और 396 लोगों की जान गई है, दिल्ली में 5532 मामले सामने आए हैं और 65 लोगों की जान गई है और तमिलनाडु में 4829 मामले सामने आए हैं जिनमें 35 लोगों की जान गई है।
हालांकि भारत में अब कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ने लगी है। देश में 15000 से ज्यादा लोग ऐसे भी हैं जो कोरोना वायरस को हराकर ठीक हुए हैं। देशभर में अब कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वालों का आंकड़ा बढ़कर 15266 हो गया है।