नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी और अब रोजाना भारी संख्या में नए मामले सामने आ रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौराने देश में 6977 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 138845 तक पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 154 लोगों की जान गई है और इस जानलेवा वायरस की वजह से अबतक देश में 4021 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से सबसे ज्यादा संक्रमित देशों की लिस्ट में भारत अब 10वें नंबर पर पहुंच गया है।
हालांकि कोरोना वायरस के नए मामले आने और मौत का आंकड़ा बढ़ने के साथ ऐसे लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रहे है जो कोरोना वायरस को हराकर ठीक हुए हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 3280 लोग पूरी तरह से ठीक हुए हैं और इस वायरस से ठीक होने वाले लोगों की संख्या अब बढ़कर 57720 तक पहुंच गई है।
देशभर में महाराष्ट्र अकेला ऐसा राज्य है जहां देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों के 36 प्रतिशत से ज्यादा केस हैं और देशभर में कोरोना वायरस की वजह से जितनी मौतें हुई हैं उनमें लगभग 39 प्रतिशत मौतें अकेले महाराष्ट्र में ही हुई हैं। महाराष्ट्र में अबतक कोरोना वायरस के कुल 50231 मामले सामने आ चुके हैं और 1635 लोगों की जान जा चुकी है।
महाराष्ट्र के अलावा तमिलनाडू में 16227 मामले आए हैं, फिर गुजरात में 14056 केस, दिल्ली में 13418 मामले, राजस्थान में 7028 मामले, मध्य प्रदेश में 6665 केस और उत्तर प्रदेश में 6268 मामले सामने आए हैं। पश्चिम बंगाल और बिहार जैसे राज्यों में भी केस तेजी से बढ़ते जा रहे हैं।
पूरी दुनिया की बात करें तो दुनियाभर में कोरोना वायरस के 55 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 3.46 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है। हालांकि दुनियाभर में 23 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं। सबसे खराब हालात अमेरिका के हैं जहां पर 16.86 लाख केस सामने आ चुके हैं और 99 हजार से ज्यादा लोगों की जान गई है। अमेरिका के बाद ब्राजील, रूस, स्पेन, इटली, ब्रिटेन, फ्रांस,जर्मनी और तुर्की का स्थान है और 10वें नंबर पर भारत पहुंच गया है।