नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 6535 नए मामले आए हैं और इन मामलों के साथ अब देश में कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 1,45,380 हो गया है। हालांकि कुल 145380 मामलों में 60439 केस ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। लेकिन कोरोना वायरस की वजह से देशभर में अबतक कुल 4167 लोगों की जान जा चुकी है। पिछले 24 घंटे के दौरान ही देशभर में कोरोना वायरस की वजह से 146 लोगों की जान गई है।
कोरोना वायरस की वजह से सबसे खराब हालात देश के 4 राज्यों में हैं। महाराष्ट्र, तमिलनाडू, गुजरात और दिल्ली में कोरोना वायरस के सबसे अधिक मामले हैं। इन चारों राज्यों में कुल 98262 कोरोना वायरस दर्ज किए जा चुके हैं जो देश के कुल मामलों का लगभग 68 प्रतिशत है। सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं जहां पर अबतक 52667 मामले दर्ज किए गए हैं, इसके बाद तमिलनाडू में 17082, गुजरात में 14460 और दिल्ली में 14053 केस दर्ज किए जा चुके हैं। इन राज्यों के अलावा राजस्थान, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और आंध्र प्रदेश में ज्यादा केस दर्ज किए गए हैं।