नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक बुधवार सुबह तक देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 5000 को पार कर गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बुधवार सुबह तक देश में कुल 5194 कोरोना वायरस मामले दर्ज किए गए हैं। इनमें 401 लोग ऐसे भी हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके है लेकिन 149 लोगों की मौत भी हुई है। एक व्यक्ति को माइग्रेट किया गया है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देशभर के कुल 5194 कोरोना वायरस मामलों में सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र के हैं जहां पर अबतक कुल 1018 केस सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र के बाद 690 मामलों के साथ तमिलनाडू दूसरे नंबर पर है और 576 मामलों के साथ दिल्ली तीसरे नंबर पर है। इनके अलावा तेलंगाना में 364, राजस्थान में 328, उत्तर प्रदेश में 326, केरल में 336, आंध्र प्रदेश में 305 और मध्य प्रदेश में 229 मामले दर्ज किए गए हैं।
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा कोरोना वायरस मामले हैं और वहीं पर सबसे ज्यादा लोगों की मौत भी हुई है। देशभर में कोरोना वायरस की वजह से अबतक कुल 149 लोगों की जान जा चुकी है जिनमें अकेले महाराष्ट्र में 64 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात और मध्य प्रदेश में 13-13 लोगों की जान गई है।
हालांकि कोरोना वायरस के संक्रमण में आने के बाद देशभर में 401 लोग ठीक भी हुए हैं और सबसे ज्यादा 79 लोग महाराष्ट्र में ही ठीक हुए हैं। इसके बाद केरल में 70, तेलंगाना में 35, कर्नाटक और गुजरात में 25-25, उत्तर प्रदेश और राजस्थान में 21-21, और हरियाणा में 28 लोग ठीक हो चुके हैं।