नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 12 अप्रैल सुबह 8 बजे तक देश में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या 8,356 पहुंच गई। पिछले 24 घंटे में पूरे देश में कोरोना पॉजीटिव के 909 मामले सामने आए हैं। देश में कोरोना वायरस से अबतक 273 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 715 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस से 34 लोगों की मौत हुई है और 909 नए मामले सामने आए हैं। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 8356 हो गई है (इसमें 7367 सक्रिय मामले, 716 ठीक/ डिस्चार्ज हो चुके मामले और 273 मौतें शामिल हैं)। कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। यहां कोरोना पॉजीटिव मामलों की संख्या 1761 तक पहुंच गई है, जबकि 208 लोग ठीक हो चुके हैं। महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 127 लोगों की मौत हुई है।
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1069 तक हो गई है। यहां अबतक 19 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि केवल 25 लोग ठीक होकर घर पहुंच गए हैं।तमिलनाडु में भी कोरोना वायरस मरीजों का आंकड़ा हजार के पार पहुंच गया है। यहां अबतक कोरोना वायरस के कुल 1023 पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं, इनमें से 969 केस एक्टिव हैं,जबकि 44 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं। यहां इस महामारी से 10 मरीजों की मौत हुई है।उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के कुल 502 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से 45 लोग पूरी तरह से स्वस्थ हो चुके हैं जबकि यहां 5लोगों की मौत हो चुकी है। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 568 हो गई है, यहां अबतक 36 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, यहां अब तक एक भी मरीज की रिकवरी सामने नहीं आई है।
पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के अब तक 158 संक्रमित मामले सामने आए हैं, जिनमें से 5 की मौत हो चुकी है, इसमें 19 लोगों के ठीक होने का आंकड़ा भी शामिल है।
ओडिशा स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, ओडिशा में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या 54 हो गई है, इसमें 12 ठीक होने और 1 मौत शामिल है। अब तक 3,862 सैंपल की जांच की गई है।
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना के कुल 217 मामले सामने आ चुके हैं, जिनमें से 4 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 6 लोग इस बीमारी से उबर चुके हैं। केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 25 हो गई है, इनमें से 10 ठीक हो चुके हैं।
कोरोना वायरस के बिहार में अब तक 64 मामले दर्ज किए गए हैं जिसमें कोरोना वायरस से एक की मौत भी शामिल है। हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के 39 मामले सामने आए हैं, जिनमें एक की मौत और अबतक 6 लोग रिकवर हो चुके हैं। राजस्थान में कोरोना के कुल 724 मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें 3 मौत और 21 लोगों के ठीक होने का आंकड़ा भी शामिल है। उत्तराखंड में कोरोना वायरस के अबतक 40 मामले सामने आए हैं, जिनमें से 5 पूरी तरह से ठीक हैं।