नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, 12 घंटे में ही कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा 686 बढ़ गया है और देशभर में अब शनिवार सुबह तक कुल कोरोना वायरस मामले बढ़कर 7447 हो चुके हैं। शुक्रवार रात को यह आंकड़ा 6761 था। हालांकि कोरोना वायरस मामलों में बढ़ोतरी के साथ अब इससे ठीक होने वाले लोगों की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगी है, 12 घंटे में ठीक होने वालों का आंकड़ा 127 बढ़कर 642 हो गया है। हालांकि अबतक यह जानलेवा वायरस देशभर में कुल 239 लोगों की जान भी ले चुका है।
देश में 3 राज्य ऐसे हैं जिनके कोरोना वायरस आंकड़ों को अगर मिलकर देखा जाए तो देशभर के कुल कोरोना वायरस मामलों का 45 प्रतिशत से ज्यादा अकेले उन्ही राज्यों के मामले हैं। सबसे अधिक महाराष्ट्र में अबतक कुल 1574 मामले दर्ज किए जा चुके हैं, महाराष्ट्र के बाद तमिलनाडू में 911 मामले सामने आ चुके हैं और इसके बाद दिल्ली में 903 कोरोना वायरस मामले दर्ज किए जा चुके हैं। इन राज्यों के अलावा राजस्थान में भी तेजी से मामले बढ़े हैं और आंकड़ा बढ़कर 553 तक पहुंच गया है। इनके अलावा तेलंगाना में 473, उत्तर प्रदेश में 431 और मध्य प्रदेश में 435 मामले सामने आ चुके हैं।
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं लेकिन वहीं पर ठीक होने वालों की संख्या भी सबसे ज्यादा है, अबतक महाराष्ट्र में 188 लोग ठीक हो चुके हैं, इसके बाद केरल में 123 लोगों के ठीक होने की खबर है, इनके अलावा तमिलनाडू में 44, तेलंगाना में 43, उत्तर प्रदेश में 32, कर्नाटक और गुजरात में 31-31 तथा दिल्ली में 25 लोग ठीक हुए हैं।
देशभर में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 239 लोगों की जान भी जा चुकी है, सबसे ज्यादा 110 लोगों की जान महाराष्ट्र में ही गई है, इसके बाद मध्य प्रदेश में 33 लोगों की जान जा चुकी है। इनके अलावा गुजरात में 19, दिल्ली में 13 और पंजाब में 11 लोगों की जान गई है।