नई दिल्ली। देश में जिस गति से कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मामले सामने आ रहे हैं उससे कहीं ज्यादा गति से नए कोरोना वायरस केस निकल रहे हैं। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस के 3320 नए मामले दर्ज किए गए हैं जबकि 1307 लोग ठीक हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक शनिवार सुबह तक देशभर में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 59662 हो गई है। इन मामलों में 17846 मामले ऐसे भी हैं जो कोरोना वायरस को हराकर पूरी तरह ठीक हो गए हैं, हालांकि यह जानलेवा वायरस देशभर में अबतक 1981 लोगों की जान भी ले चुका है। शुक्रवार सुबह तक देशभर में कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या 56342 और ठीक होने वालों की संख्या 16539 थी।
देशभर में कोरोना वायरस को लेकर 4 राज्य ऐसे हैं जहां पर स्थिति सबसे ज्यादा खराब है, सबसे पहले महाराष्ट्र है जहां पर अबतक 19063 कोरोना वायरस मामले आ चुके हैं और इस वायरस की वजह से 731 लोगों की जान जा चुकी है। महाराष्ट्र के बाद गुजरात है जहां पर अबतक 7402 कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं और 449 लोगों की जान गई है। इसके बाद ज्यादा दिल्ली है जहां पर अबतक 6318 कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं और दिल्ली के बाद तमिलनाडू है जहां पर 6009 कोरोना वायरस मामले सामने आए हैं। इन राज्यों के अलावा राजस्थान में 3579, मध्य प्रदेश में 3341 और उत्तर प्रदेश में 3214 कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं।
हालांकि देशभर में वायरस से संक्रमित होने के बाद 17847 लोग ऐसे भी हैं जो पूरी तरह ठीक हो चुके हैं, सबसे ज्यादा ठीक होने वाले लोग महाराष्ट्र से ही हैं जहां पर अबतक 3479 लोग ठीक हो चुके हैं, इसके बाद, दिल्ली में 2020, गुजरात में 1872, राजस्थान में 1916, तमिलनाडू में 1605, मध्य प्रदेश में 1349 और उत्तर प्रदेश में 1387 लोग ठीक हो चुके हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, पूरी दुनिया में इस वायरस के 40 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं और 2.76 लाख लोगों की जान जा चुकी है। हालांकि दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमित होने के बाद 13.85 लाख से ज्यादा ठीक भी हुए हैं।