नई दिल्ली। भारत में कोरोना वायरस के मामले अब चीन में आए मामलों को भी पार करने वाले हैं। चीन में कोरोना वायरस के जितने केस आए थे, भारत में भी लगभग उतने केस हो चुके हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना वायरस के 3967 नए मामले आए हैं, इतना ही नहीं कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटे के दौरान देश में 100 लोगों की जान भी गई है। हालांकि राहत देने वाली बात ये भी है कि पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 1685 लोग कोरोना वायरस को हराकर पूरी तरह ठीक भी हुए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में आए 3967 नए कोरोना वायरस मामलों के साथ देश में अब कुल कोरोना वायरस मामलों की संख्या बढ़कर 81970 हजार हो गई है।
81970 कोरोना वायरस मामलों के साथ भारत अब चीन के करीब पहुंच गया है। चीन की तरफ से जो आंकड़े जारी हुए हैं उनके मुताबिक वहां पर 82933 मामले सामने आए हैं और 4633 लोगों की मौत हुई है, हालांकि चीन में अब 78 हजार से ज्यादा लोग ठीक हो चुके हैं और सिर्फ 91 एक्टिव मामले बचे हैं जबकि भारत में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 51401 हो गई है।
राज्यों में कोरोना वायरस के मामलों की बात करें तो सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र में हैं जहां पर अबतक कुल 27524 केस आ चुके हैं और 6059 से ज्यादा लोगों की जान गई है। ज्यादा मामलों में गुजरात भी लिस्ट में ऊपर है, जहां पर अबतक कुल 9591 मामले सामने आ चुके हैं और 586 लोगों की जान गई है। तमिलनाडू में 9674 दिल्ली में 8470, राजस्थान में 4534, मध्य प्रदेश में 4426 और उत्तर प्रदेश में 3902 कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस के अबतक 45 लाख से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं और 3 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है। हालांकि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को हराकर 17 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। दुनियाभर में अबतक आए कुल कोरोना वायरस मामलों में सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं जहां पर अबतक 14.57 लाख केस दर्ज किए गए हैं और 86 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।