Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Coronavirus cases in India: 24 घंटे में कोरोना के 8380 नए मामले, मौत का आंकड़ा 5000 के पार

Coronavirus cases in India: 24 घंटे में कोरोना के 8380 नए मामले, मौत का आंकड़ा 5000 के पार

देश में अब कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 4614 लोग ठीक हुए हैं

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 31, 2020 10:25 IST
State wise coronavirus cases deaths and cured cases in India
Image Source : PTI State wise coronavirus cases deaths and cured cases in India

नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में रोजाना जोरदार बढ़ोतरी हो रही है और साथ में कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की संख्या भी तेजी से बढ़ी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे यानि 30 मई सुबह 8 बजे से लेकर 31 मई सुबह 8 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 8380 नए मामले सामने आए हैं और देश में कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा  बढ़कर 182143 हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान देश में कोरोना वायरस की वजह से 194 लोगों की जान भी गई है और मौत का आंकड़ा 5000 के पार जाकर 5,164 हो गया है।  

हालांकि देश में अब कोरोना वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ने लगा है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में पिछले 24 घंटे के दौरान 4614 लोग ठीक हुए हैं और कोरोना वायरस से ठीक होने वाले यानि रिकवरी रेट 48 प्रतिशत के करीब पहुंच गया है। कोरोना वायरस को हराकर देशभर में अबतक 86983 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं।

India coronavirus cases till 31 May

Image Source : INDIA TV
India coronavirus cases till 31 May

पूरी दुनिया में कोरोना वायरस का कहर बना हुआ है और दुनियाभर में इस वायरस से संक्रमित लोगों के अबतक 61.56 लाख से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से 3.70 लाख से ज्यादा लोगों का जान गई है, हालांकि लगभग 27.37 लाख लोग ठीक भी हो चुके हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस की सबसे ज्यादा मार अमेरिका पर पड़ी है जहां पर अबतक 18 लाख से ज्यादा केस आ चुके हैं और 1.05 लाख से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है। अमेरिका के बाद ब्राजील, रूस, स्पेन, ब्रिटेन, इटली, फ्रांस, जर्मनी, तुर्की और फिर भारत में ज्यादा मामले हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement