नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के नए मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और इस वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या में भी रोजाना बढ़ोतरी हो रही है। हालांकि वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक होने वालों की संख्या भी अब तेजी से बढ़ने लगी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक गुरुवार सुबह 8 बजे से शुक्रवार सुबह 8 बजे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस के 7466 नए केस सामने आए हैं और इन नए मामलों के बाद अब देश में कुल कोरोना वायरस मामले बढ़कर 165799 हो गए हैं।
देशभर में कोरोना वायरस की वजह से पिछले 24 घंटों के दौरान 175 लोगों की जान भी गई है और अबतक पूरे देश में जान गंवाने वालों का आंकड़ा बढ़कर 4706 हो गया है। हालांकि 24 घंटे में कोरोना वायरस को हराने में 3415 लोग कामयाब भी हुए हैं और पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। 24 घंटे में ठीक हुए 3415 लोगों को मिला लें तो देश में अबतक कुल 71106 लोग पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट लगभग 43 प्रतिशत हो गया है और मृत्यु की दर 3 प्रतिशत से नीचे है।