नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अबतक पूरे देश में कोरोना वायरस की वजह से 11903 लोगों की जान जा चुकी है। देश में कोरोना वायरस की वजह से जान गंवाने वालों का आंकड़ा पिछले 24 घंटे के दौरान 2003 बढ़ा है, हालांकि सभी की जान पिछले 24 घंटे में नहीं गई है, इसमें कुछ मामले ऐसे भी है जिनकी मौत कोरोना की वजह से पहले हुई थी लेकिन उन्हें पिछले आंकड़ों में नहीं जोड़ा गया था। कोरोना की वजह से जान गंवाने वालों के आंकड़े में एक साथ इतनी बड़ी बढ़ोतरी से अब देश में कोरोना वायरस का डेथ रेट बढ़कर 3.36 प्रतिशत हो गया है। वैश्विक स्तर पर यह दर 5 प्रतिशत के ऊपर है।
देश में कोरोना वायरस के मामलों में बढ़ोतरी लगातार हो रही है, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे के अंदर देशभर में कोरोना वायरस के 10973 नए केस आए हैं और अब कुल कोरोना वायरस मामलों का आंकड़ा बढ़कर 354064 हो गया है। हालांकि इसमें एक्टिव मामलों की संख्या कम है और ठीक हो चुके लोगों का आंकड़ा ज्यादा। देश में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 155277 है।
देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने के बाद ठीक होने वाले लोगों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। कुल 354064 मामलों में 186934 लोग ऐसे हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट अब बढ़कर 53 प्रतिशत के करीब हो गया है। पिछले 24 घंटे के दौरान देशभर में कोरोना वायरस से 6922 लोग पूरी तरह ठीक हुए हैं।
देशभर में जितने भी कोरोना वायरस मामले हैं उनमें लगभग 58 प्रतिशत केस सिर्फ 3 राज्यों में हैं। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 1.16 लाख से ज्यादा मामले हैं, इसके बाद तमिलनाडू में 50 हजार से ज्यादा और दिल्ली में भी 47 हजार से ज्यादा केस हैं, इन तीनों राज्यों में कुल मिलाकर 2.14 लाख से ज्यादा मामले हैं। इनके अलावा गुजरात, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस के ज्यादा मामले हैं।
कोरोना वायरस का संक्रमण पूरी दुनिया में फैल चुका है और दुनियाभर में अबतक 84 लाख से ज्यादा कोरोना वायरस मामले दर्ज किए जा चुके है जबकि पूरी दुनिया में इस वायरस की वजह से 4.51 लाख लोगों की मौत भी हुई है, हालांकि 44 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हुए हैं। पूरी दुनिया में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं जहां पर अबतक 22.34 लाख से ज्यादा केस सामने आ चुके हैं, इसके बाद ब्राजील में 9.60 लाख, रूस में 5.53 लाख और फिर भारत का स्थान है।