नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है, हालांकि अब कोरोना वायरस से ठीक होने वाले केस भी तेजी से बढ़ने लगे हैं। लेकिन कोरोना वायरस के मामले जिस गति से बढ़ रहे हैं। रविवार सुबह 9 बजे से लेकर सोमवार सुबह 9 बजे तक देश में कोरोना वायरस के 4213 नए मामले सामने आए हैं और 24 घंटे के दौरान इस वायरस को हराकर ठीक होने वाले लोगों की संख्या 1560 दर्ज की गई है। भारत में कोरोना वायरस का रिकवरी रेट बढ़कर 31 प्रतिशत को पार कर गया है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटे में सामने आए 4213 नए मामलों के बाद अब देश में कुल कोरोना वायरस मामले बढ़कर 67152 हो गए हैं। हालांकि इसमें 20916 ऐसे मामले भी शामिल हैं जो पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देशभर में कोरोना वायरस की वजह से अबतक 2206 लोगों की जान जा चुकी है।
देश के कुल कोरोना वायरस मामलों में सबसे ज्यादा केस महाराष्ट्र से हैं, देशभर में जितने केस आए हैं उसका लगभग एक तिहाई हिस्सा अकेले महाराष्ट्र का ही है। महाराष्ट्र में अबतक 22171 कोरोना वयारस मामले सामने आ चुके हैं और वहां पर इस वायरस की वजह से अबतक 832 लोगों की जान गई है। हालांकि महाराष्ट्र में 4199 लोग ठीक भी हुए हैं।
कोरोना वायरस के ज्यादा मामलों में महाराष्ट्र के बाद गुजरात का स्थान है जहां पर अबतक कुल 8194 मामले सामने आ चुके हैं और 493 लोगों की जान गई है। इसके बाद तमिलनाडू में 7204, दिल्ली में 6923, राजस्थान में 3814, मध्य प्रदेश में 3614 और उत्तर प्रदेश में 3467 कोरोना वायरस मामले सामने आ चुके हैं।
दुनियाभर में कोरोना वायरस के अबतक 41.80 लाख से ज्यादा केस दर्ज किए जा चुके हैं और 2.83 लाख से ज्यादा लोगों की जान गई है। हालांकि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस को हराकर 14.90 लाख लोग ठीक भी हुए हैं। दुनियाभर में अबतक आए कुल कोरोना वायरस मामलों में सबसे ज्यादा मामले अमेरिका में हैं जहां पर अबतक 13.67 लाख केस दर्ज किए गए हैं और 80 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।