नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने एक बार फिर बीएसएफ के कैंप पर हमला किया है। श्रीनगर एयरपोर्ट के पास बीएसएफ के कैंप को आतंकियों ने निशाना बनाया। इस हमले में शामिल सभी तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों ने मार गिराया है। आतंकियों से मुकाबला करते हुए बीएसएफ के एक एएसआई शहीद हो गए हैं जबकि चार जवान घायल हैं। हमला आज सुबह करीब सवा चार बजे हुआ। अत्याधुनिक हथियारों से लैस आतंकियों ने बीएसएफ कैंप को निशाना बनाया। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश -ए-मोहम्मद ने ली है। ये भी पढ़ें: 38 दिन बाद सामने आई राम रहीम की लाडली हनीप्रीत, बताया सबकुछ
ये हमला बीएसएफ के 182वीं बटालियन के कैंप पर हुआ था। आतंकी हमला होते ही मौके पर मौजूद बीएसएफ जवान हरकत में आ गए और आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब दिया। दोनों ओर से जबर्दस्त गोलीबारी हुई। इसी गोलीबारी में हमले में शामिल सभी तीन आतंकी ढेर कर दिए गए। इस हमले में बीएसएफ के ASI वीके यादव शहीद हो गए। उनका शव ऑफिसर्स मेस के पास मिला जबकि चार जवान घायल हैं।
बीएसएफ का ये कैंप श्रीनगर एयरपोर्ट के करीब है लिहाजा हमले के बाद कुछ देर के लिए श्रीनगर एयरपोर्ट को एहतियातन बंद कर दिया गया था। अंधेर का फायदा उठाकर आतंकियों ने बीएसएफ के कैंप पर ग्रेनेड से हमला करने के बाद भारी गोलीबारी की। हमले का पता चलते ही जवानों ने जवाबी फायरिंग की और आनन-फानन में बिल्डिंग के चारों ओर CRPF, 53RR, BSF और SOG के जवान तैनात हो गए।
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने सोमवार को दो हमलों को अंजाम दिया है। कश्मीर घाटी के पुलवामा जिले में आतंकियों ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल की गोली मारकर हत्या कर दी है। इससे पहले पिछले हफ्ते ही बांदीपोरा में बीएसएफ जवान रमीज अहमद पैरे को लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने घर में घुसकर गोली मार दी थी। उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
आर्मी कैंप पर आतंकी हमले
-29 नवंबर 2016: नगरोटा आर्मी बेस, जम्मू--7 जवान शहीद
-6 अक्टूबर 2016: राष्ट्रीय राइफल्स कैंप, हंदवाड़ा--3 आतंकी ढेर
-2 अक्टूबर 2016: राष्ट्रीय राइफल्स कैंप--1 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर
-18 सितंबर 2016: उरी आर्मी कैंप, बारामुला--17 जवान शहीद, 4 आतंकी ढेर
-1 जनवरी 2016: पठानकोट एयरबेस--3 जवान शहीद, 6 आतंकी ढेर
-25 नवंबर 2015: आर्मी कैंप, तंगधार--3 आतंकी ढेर
-31 मई 2015: आर्मी हेडक्वार्टर, तंगधार--4 आतंकी ढेर
-21 मार्च 2015: आर्मी कैंप, सांबा--2 आतंकी ढेर
-20 मार्च 2015: पुलिस स्टेशन, कठुआ--3 जवान शहीद, 2 आतंकी ढेर
-5 दिसंबर 2014: ऑर्डिनेंस कैंप, मोहरा--11 जवान शहीद, 6 आतंकी ढेर
-31 मार्च 2013: सीआरपीएफ कैंप, श्रीनगर--5 जवान शहीद
-22 जून 2003: आर्मी कैंप, अखनूर--8 जवान शहीद
-14 मई 2002: आर्मी कैंटोनमेंट, कालूचक--36 नागरिकों की मौत
-3 नवंबर 1999: आर्मी हेडक्वार्टर, बादामी बाग--10 जवान शहीद