Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सीमा पर तनाव के बाद श्रीनगर, जम्मू, लेह हवाईअड्डों पर व्यावसायिक विमानों की आवाजाही बंद

सीमा पर तनाव के बाद श्रीनगर, जम्मू, लेह हवाईअड्डों पर व्यावसायिक विमानों की आवाजाही बंद

जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने उसके F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया। इसके फौरन बाद श्रीनगर, जम्मू एवं लेह हवाईअड्डों पर व्यावसायिक विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 27, 2019 12:33 IST
सीमा पर तनाव के बाद श्रीनगर, जम्मू, लेह हवाईअड्डों पर व्यावसायिक विमानों की आवाजाही बंद
सीमा पर तनाव के बाद श्रीनगर, जम्मू, लेह हवाईअड्डों पर व्यावसायिक विमानों की आवाजाही बंद

श्रीनगर: पाकिस्तानी जेट ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किया जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में भारतीय वायुसेना ने उसके F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया। इसके फौरन बाद और भारत एवं पाकिस्तान की सेना के बीच नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से हो रही गोलाबारी के मद्देनजर श्रीनगर, जम्मू एवं लेह हवाईअड्डों पर व्यावसायिक विमानों की आवाजाही बंद कर दी गई है।

Related Stories

भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) के एक अधिकारी ने बताया, “आपात स्थिति को ध्यान में रखते हुए व्यावसायिक विमानों की आवाजाही को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया गया है।” हालांकि अधिकारी ने आपात स्थिति की प्रकृति के बारे में नहीं बताया लेकिन माना जा रहा है कि बुधवार सुबह बडगाम जिले में भारतीय वायु सेना के विमान के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने और पाकिस्तानी जेट द्वारा बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ और नौशेरा सेक्टर में भारतीय हवाई क्षेत्र का उल्लंघन किए जाने के मद्देनजर यह कदम उठाया गया है।

जम्मू और लेह हवाईअड्डों को भी व्यावसायिक विमानों के लिए बंद कर दिया गया है। नियंत्रण रेखा के दोनों तरफ से गोलाबारी बढ़ जाने से सुरक्षाबलों एवं अन्य प्रतिष्ठानों को हाई अलर्ट पर रख दिया गया है। यह गोलाबारी पाकिस्तानी सेना की ओर से बुधवार तड़के शुरू की गई।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement