Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'आप की अदालत' में श्री श्री रविशंकर: 'पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की छवि में सुधार हो रहा है'

'आप की अदालत' में श्री श्री रविशंकर: 'पीएम मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की छवि में सुधार हो रहा है'

आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की छवि में लगातार सुधार हो रहा है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: February 15, 2020 23:15 IST

नई दिल्ली: आध्यात्मिक गुरु श्री श्री रविशंकर का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दुनिया में भारत की छवि में लगातार सुधार हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों की सराहना की। इंडिया टीवी पर रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में सवालों के जवाब देते हुए श्री श्री रविशंकर यह बात कही। उन्होंने कहा, 'दुनिया में भारत की छवि लगातार बेहतर होती जा रही है, पहले के मुकाबले। इसमें सबसे बडा योगदान आईटी इंडस्ट्री का है। प्रधानमंत्री जी के प्रयास से भारत को एक अच्छा दर्जा मिला है।'

यह पूछे जाने पर कि उन्होंने श्री श्री प्रोडक्ट्स लॉन्च कर बिजनेस क्यों शुरू कर दिया, आध्यात्मिक गुरु ने कहा: 'ये बिजनेस कोई गलत काम थोड़े है। कितने सारे युवाओं को रोजगार दे रहे हैं। मैं तो इन्वॉल्वड नहीं हूं, पर हम प्रेरणा देते हैं। योग और उद्योग साथ-साथ चलते हैं, उसमें क्या दिक्कत है? नारायण के साथ लक्ष्मी तो रहती हैं,  हमारा देश पीछे इसलिए हो गया क्योंकि हम लोग उद्योग को बेकार मानने लगे। सिर्फ दानपुण्य करना, उसी को श्रेष्ठ समझने लगे। लेकिन खाली बरतन से दान तो नहीं कर सकते। नारायण के साथ लक्ष्मी तो होती हैं। उपनिषदों में ऋषि कहते हैं हजारों गायें हों। सब सम्पन्न हों। सर्वे भवन्तु सुखिनं।

रजत शर्मा ने जब उनसे पूछा कि राम जन्मभूमि पर फैसले में आपने मध्यस्थता की पहल की लेकिन आप उसे सुलझा नहीं पाए। इसपर श्री श्री रविशंकर ने कहा- मध्यस्थता ने बड़ी अहम भूमिका अदा की। मध्यस्थता और उसके साथ-साथ जजमेंट से एक बढ़िया नतीजा निकला। 

उन्होंने कहा-'मध्यस्थता कभी फेल नहीं होता। मध्यस्थता रास्ता बनाता है, दिलों को जोड़ता है। एक दूसरे को पास लेकर आता है और पूर्ण रूप से नतीजा उसी से निकलता है। वहीं राम जन्मभूमि के मसले को लेकर जब रजत शर्मा ने उनसे पूछा कि आपका बयान था कि अगर इस मामले को सुलझाने में देरी होगी तो यहां सीरिया बन जाएगा, इस पर श्री श्री ने कहा-'नहीं, मैंने ये कहा था कि सीरिया जैसे हालात मैं इस देश में कभी नहीं देखना चाहता। मैंने भविष्यवाणी थोड़े न की.. मैंने एक चेतावनी दी।' 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement