Friday, November 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. खुफ़िया कैमरा कांड: रिटेर्ल्स एसोसिएशन ने की निंदा, कहा सभी ऐसा नहीं करते

खुफ़िया कैमरा कांड: रिटेर्ल्स एसोसिएशन ने की निंदा, कहा सभी ऐसा नहीं करते

दिल्ली रिटेर्ल्स एसोसिएशन ने गोवा में फैब इंडिया शो रुम में खुफ़िया कैमरे की घटना की निंदा की लेकिन साथ ही कहा कि सभी शो रुम को ज़िम्मेदार ठहराना सही नही है। उल्लेखनीय है कि

India TV News Desk
Updated on: April 04, 2015 16:54 IST
- India TV Hindi

दिल्ली रिटेर्ल्स एसोसिएशन ने गोवा में फैब इंडिया शो रुम में खुफ़िया कैमरे की घटना की निंदा की लेकिन साथ ही कहा कि सभी शो रुम को ज़िम्मेदार ठहराना सही नही है।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को गोवा के पास फ़ैब इंडिया शो रुम के ट्रायल रुम में केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने खुफिया कैमरा पकड़ा था। इस सनसनीख़ेज़ घटना के बाद शो रुम के चार कर्मचारियों को गिरफ्तार किया गया और बड़े अधिकारियों से पूछताछ चल रही है।

एसोसिएशन ने एक बयान जारी करक कहा कि इस प्रकार की घटना कुछ लोगों की बीमार मानसिकता दर्शाती है और ये एक संगीन मामला है जिसकी वे निंदा करते हैं।

एसोसिएशन ने शो रुम मालिकों को समय समय पर ट्रायल रूम की जांच करने तथा संदिग्ध स्टाफ या वस्तु मिलने पर कार्रवाई करने की हिदायत दी।  

एसोसियेशन ने कहा कि इस तरह की घटनाओं का अक्सर होना चैंकाने वाला है और ऐसी घटना न हो इसके लिए कागर कदम उठाने चाहिए।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement