दतिया: पुलिस ने शहर के एक स्कूल के 35 वर्षीय खेल शिक्षक को सोशल मीडिया पर लड़कियों को अश्लील संदेश भेजने के आरोप में गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया।
सिविल लाइन थाना प्रभारी अजय भार्गव ने बताया कि भोपाल से आए साइबर क्राइम शाखा के पुलिस दल ने शहर के एक मशहूर पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर आदित्य बबले को गिरफ्तार किया है। उन्होंने बताया कि भोपाल की निवासी एक लड़की ने बबले के खिलाफ साइबर क्राइम शाखा भोपाल में शिकायत की थी।
आरोपी फेसबुक पर सचिन शर्मा के नाम से फर्जी एकाउंट बनाकर लड़कियों को अश्लील और आपत्तिजनक संदेश भेजता था। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर भोपाल ले गई है तथा मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।