Wednesday, January 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. Special trains live : शाम से चलेंगी ट्रेनें, घंटों पहले दिल्ली और मुंबई के स्टेशनों पर पहुंचे यात्री

Special trains live : शाम से चलेंगी ट्रेनें, घंटों पहले दिल्ली और मुंबई के स्टेशनों पर पहुंचे यात्री

आइए जानते हैं आज शुरू होने वाली इन ट्रेनों से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स..

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : May 13, 2020 7:41 IST
Special Trains
Image Source : ANI Special Trains

कोरोना वायरस के चलते देश भर में लॉकडाउन का तीसरा चरण जारी है। करीब 50 दिनों बाद आज से रेलवे की सेवाएं आंशिक रूप से शुरू होने जा रही है। आज देश के विभिन्न शहरों से 8 ट्रेनें रवाना होंगी। इसमें से 3 ट्रेनें दिल्ली से रवाना होंगी, वहीं शेष ट्रेनें मुंबई, बेंगलुरू, अहमदाबाद, हावड़ा, पटना राजेंद्र नगर से रवाना होंगी। रेलवे ने इन ट्रेनों के यात्रियों के लिए बुकिंग सोमवार शाम 6 बजे से शुरू की है। इनके लिए रेलवे ने खास प्रोटोकॉल भी तैयार किए हैं। सिर्फ कंफर्म टिकट धारियों को ही स्टेशन में प्रवेश की अनुमति होगी। आइए जानते हैं आज शुरू होने वाली इन ट्रेनों से जुड़े सभी लाइव अपडेट्स..

आज ये ट्रेनें होंगी रवाना 

  1. हावड़ा-नई दिल्ली.  5:05pm
  2. राजेन्द्र नगर-नई दिल्ली   7:20pm
  3. नई दिल्ली -डिब्रुगढ़.  4:45pm
  4. नई दिल्ली -बैंगलुरु   9:15pm
  5. बैंगलुरु-नई दिल्ली   8:30pm
  6. नई दिल्ली-बिलासपुर  4:00pm
  7. मुम्बई सेंट्रल-नई दिल्ली.   5:30pm
  8. अहमदबाद-नई दिल्ली.  6:20pm

Latest India News

Special trains live updates

Auto Refresh
Refresh
  • 2:29 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi
  • 12:55 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    मुंबई में एक महिला तो पीपीई किट पहने ट्रेन खुलने से 8 घंटे पहले ही स्टेशन पर पहुंच गईं।

  • 12:55 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    पटना जाने वाला एक यात्री तो रात 2 बजे ही पैदल अपने घर से स्टेशन के लिए निकल गया।

  • 12:55 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    नई दिल्ली समेत देश के कई शहरों से खुलने वाली ट्रेनों को पकड़ने के लिए यात्री समय से काफी पहले ही स्टेशन पहुंच गए हैं। 

  • 12:51 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    मंगलवार, 12 मई से यात्री ट्रेनों में सवार होने वालों को रेलवे पहले की तरह चादर, तौलिया, सामान्य भोजन, पेय आदि मुहैया नहीं कराएगा। 

     

  • 12:51 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

     फिलहाल यात्रियों को सिर्फ डिब्बाबंद भोजन और हैंड सेनेटाइजर उपलब्ध कराया जाएगा।

     

  • 12:51 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    भारतीय रेल का कहना है कि सभी यात्रियों के लिए मास्क पहनना अनिवार्य होगा।

     

  • 12:50 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    विशेष ट्रेनों में सिर्फ वातानुकुलित श्रेणी (एसी-1, एसी-2 और एसी-3) के डिब्बे होंगे, किराया सामान्य राजधानी ट्रेन के अनुरुप होगा।

  • 12:50 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    ट्रेन मे सफर के लिए वैसे भी कम से कम 90 मिनट पहले पहुंचना है।

  • 12:49 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    रेलवे स्टेशन पर पहाड़गंज साइड से होगी एंट्री

  • 12:47 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के पास धारा 144 लागू

  • 12:47 PM (IST) Posted by Sachin Chaturvedi

    गृह मंत्रालय के नए दिशा-निर्देश

    • सबसे पहले गृह मंत्रालय ने रेल यात्रियों से यात्रा के दौरान सावधानी बरतने के लिए कहा है।
    • केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार ट्रेन किस रूट पर चलेगी और कब चलेगी इसका फैसला रेल मंत्रालय लेगा। इसके लिए वह केंद्रीय गृह मंत्रालय, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संपर्क में रहेगा। 
    • ट्रेन की टाइमिंग क्या होगी, बुकिंग कैसे की जाएगी, स्टेशन पर और ट्रेन में एंट्री कैसे लेनी है, इसकी गाइडलाइन्स रेल मंत्रालय जारी करेगा।
    • जिनका ई-टिकट कन्फर्म है उन्हें ही स्टेशन पर आने की अनुमति होगी।
    • ई-टिकट के आधार पर ही किसी यात्री या फिर कैब के ड्राइवर की एंट्री हो पाएगी। 
    • हर रेलवे स्टेशन पर यात्री की स्क्रीनिंग की जाएगी, जो नॉर्मल हैं उन्हें ही एंट्री मिलेगी।
    • हर कोच, रेलवे स्टेशन के एंट्री एग्जिट पर हैंड सैनिटाइज़र की सुविधा होनी चाहिए।
    • हर यात्री को मास्क पहनने की जरूरत है, स्टेशन और रेल दोनों जगहों में। 
    • ट्रेन पर चढ़ते समय और उतरते समय सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना जरूरी है। 
    • रेल मंत्रालय के द्वारा एक एडवाइजरी जारी की जाएगी, जिसका पालन रेलवे कर्मचारियों को करना है। 
    •  ट्रेन जब अपने आखिरी स्टेशन पर पहुंचेगी तो सभी यात्रियों को उस राज्य के नियमों का पालन करना होगा और अधिकारियों की सहायता करनी होगी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement