नई दिल्ली. भारत सरकार ने सोमवार को जानकारी दी कि 25 मई को सुबह दस बजे तक रेलवे द्वारा कुल 3060 श्रमिक ट्रेनें चलाई गईं, जिनमें 40 लाख से ज्यादा यात्री सवार होकर अपनी मंजिलों तक पहुंचे। ये ट्रेने विभिन्न राज्यों से चलीं।
सबसे ज्यादा ट्रेनें गुजरात से श्रमिकों को लेकर रवाना हुईं। गुजरात (853 ट्रेनें) के बाद महाराष्ट्र (550 ट्रेनें), पंजाब (333 ट्रेनें), उत्तर प्रदेश (221 ट्रेनें), दिल्ली (181 ट्रेनें) का नंबर आता है।
जिन राज्यों में सबसे ज्यादा श्रमिक ट्रेनें पहुंचीं उनमें यूपी सबसे आगे है। यूपी (1245 ट्रेनें) के बाद बिहार (846 ट्रेनें), झारखंड (123 ट्रेनें), मध्य प्रदेश (112 ट्रेनें), ओडिशा (73 ट्रेनें) का नंबर आता है।
श्रमिक ट्रेनों के अलावा भारतीय रेल राजधानी नई दिल्ली से देश के विभिन्न हिस्सों को जोड़ने के लिए 12 मई से 30 ट्रेनें चला रहा है। इसके अलावा 1 जून से रेलवे 200 और ट्रेनें चलाने वाला है।