Wednesday, November 06, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. नोट बदलने के लिए बैंकों में होंगे क्या खास इंतजाम, जानें यहां

नोट बदलने के लिए बैंकों में होंगे क्या खास इंतजाम, जानें यहां

सरकार ने कहा है कि बैंक लोगों को 500 रपये व 1000 रपये के चलन से बाहर हो चुके नोट बदलने में मदद के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलेंगे तथा अतिरिक्त काम करेंगे।

Bhasha
Updated on: November 10, 2016 19:24 IST
Bank- India TV Hindi
Bank

नयी दिल्ली: सरकार ने कहा है कि बैंक लोगों को 500 रपये व 1000 रपये के चलन से बाहर हो चुके नोट बदलने में मदद के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलेंगे तथा अतिरिक्त काम करेंगे। सरकार ने 500 रपये व 1000 रपये मूल्य के मौजूदा करेंसी नोटों को आज रात से अवैध घोषित कर दिया है। 

(देश-दुनिया की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)

आर्थिक मामलों के सचिव शक्तिकांत दास ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बैंक काउंटरों पर अफरा-तफरी व भीड़ की संभावना को देखते हुए सरकार व रिजर्व बैंक ने मुंबई व दिल्ली में नियंत्रण कक्ष स्थापित किए हैं ताकि किसी तरह के संकट को टाला जा सके। बैंक कल बुधवार को बंद रहेंगे। लोगों को दस नवंबर से अपने मौजूदा अवैध 500 रपये व 1000 रपये के नोट बैंक और डाकघरों के जरिए बदलने की अनुमति होगी। 

ग्राहक 30 दिसंबर तक 500 व 1000 रपये के कितनी भी राशि के नोट अपने बैंक खातों में जमा करवा सकते हैं। इसके अलावा 24 नवंबर तक वे किसी भी बैंक अथवा डाकघर से 4000 रपये प्रतिदिन तक अदला बदली कर सकेंगे इसके लिए उन्हें अपना पहचान पत्र दिखाना होगा। 

भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल ने कहा कि केंद्रीय बैंक ने 500 रपये व 2000 रपये के उच्च सुरक्षा मानकों वाले नये नोटों का विनिर्माण तेजी से शुरू कर दिया है। ये नोट पुराने नोट का स्थान लेंगे। 500 व 2000 रपये के नये नोट 10 नवंबर से चलन में आ जाएंगे। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement